Move to Jagran APP

Shah Rukh-सलमान और आमिर से Shikhar Dhawan पूछना चाहते हैं ऐसा सवाल, क्या तीनों खान के पास होगा जवाब?

IPL 2024 में अपना बल्ला घुमाने के बाद अब पंजाब किंग्स के कप्तान Shikhar Dhawan ने एक नई जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है। वह शो धवन करेंगे में बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं। इस शो के पहले गेस्ट Akshay Kumar अपने दिल के राज खोल चुके हैं। अब हाल ही में शिखर धवन ने बताया कि शाह रुख-सलमान और आमिर से भी उनका एक सवाल है।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Published: Mon, 27 May 2024 04:03 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 04:03 PM (IST)
शिखर धवन तीनों खान से पूछना चाहते हैं ये सवाल / फोटो- Instagram

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के कैप्टन शिखर धवन जल्द ही बतौर होस्ट अपनी नई पारी शुरू कर चुके हैं । वह जियो सिनेमा के साथ अपना शो 'धवन करेंगे' लेकर आए हैं। जिसमें वह क्रिकेटर्स से लेकर बॉलीवुड सितारों तक के हर राज उगलवा रहे हैं।

'धवन करेंगे' के पहले एपिसोड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) खास मेहमान बनकर आए थे। जहां उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अलावा बेटे आरव को लेकर भी दिल खोलकर बात की।

अपने इस नए शो की शुरुआत के साथ ही शिखर धवन ने बताया कि अगर तीनों खान उनके शो पर मेहमान बनकर आते हैं, तो वह कौन से सवाल हैं, जो उनसे पूछना चाहते हैं।

शाह रुख खान से शिखर धवन को पूछनी है ये बात

शिखर धवन ने हाल ही में एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला से खास बातचीत करते हुए बताया कि वह बॉलीवुड के तीनों बड़े खान से एक-एक सवाल करना चाहते हैं। उनका पहला सवाल शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) से उनके माइंडसेट के बारे में होगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: ये क्रिकेटर 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जमाएगा रंग, मैरिड लाइफ को लेकर रहे सुर्खियों में

शिखर धवन ने बातचीत में कहा, "मुझे उनका माइंडसेट बहुत पसंद है। मैं ये जानना चाहता हूं कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है"। इसके अलावा सलमान खान (Salman Khan) से भी शिखर धवन ने सवाल पूछने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा, "मैं सलमान खान से ये पूछना चाहता हूं कि वह अपनी जिंदगी की सभी चुनौतियों को कैसे हैंडल करते हैं"।

shah rukh-salman and aamir khan

आमिर खान से है ये शिखर धवन का ये दिलचस्प सवाल

शिखर धवन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आमिर खान के लिए उनका सवाल सबसे दिल्चसप है। वह उनसे जानना चाहते हैं कि वह अपने काम में छोटी-छोटी बारीकियों पर कैसे काम करते हैं"।

आपको बता दें कि शिखर धवन के शो पर जल्द ही तापसी पन्नू, हरभजन सिंह, ऋषभ पंत सहित कई अलग-अलग फील्ड की हस्तियां नजर आने वाली हैं, जिनके प्रोमो पहले ही सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: भज्जी से लेकर ऋषभ पंत और अक्षय कुमार तक सितारे करेंगे 'धवन-धवन', पंजाब-किंग्स का ये खिलाड़ी अब बना होस्ट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.