Move to Jagran APP

विदेश में हुई Priyanka Chopra की बेइज्जती, टीवी होस्ट ने एक्ट्रेस का नाम बिगाड़ कर कह दी ये बात, भड़के फैंस

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का स्टारडम पूरी दुनिया में मशहूर है। उन्होंने बॉलीवुड से अपने करियर की शुरुआत की और आज हॉलीवुड में भी जाना माना चेहरा बन चुकी हैं। इस ग्लोबल स्टार की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनका नाम आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की लीडिंग एक्ट्रेस में शुमार है। लेकिन इसी नाम को लेकर एक्ट्रेस के फैंस ने नाराजगी जताई जब एक होस्ट ने उनका मजाक उड़ाया।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Published: Sat, 25 May 2024 08:48 AM (IST)Updated: Sat, 25 May 2024 08:48 AM (IST)
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा. फोटो क्रेडिट- प्रियंका चोपड़ा इंस्ट्राग्राम

जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। कहते हैं कि नाम में क्या रखा है। हालांकि, नाम में बहुत कुछ रखा है। खासकर तब, जब वह नाम प्रतिष्ठित हो। अगर किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम का कोई उसका मजाक बनाए, तो उनके प्रशंसकों का नाराज होना लाजमी है। ऐसा ही कुछ भड़क गए हैं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के प्रशंसक, जब एक ब्रिटिश होस्ट ने उनका नाम टीवी पर गलत ले लिया।

प्रियंका चोपड़ा का बिगाड़ा नाम

दरअसल, एंडी पीटर्स नाम के ब्रिटिश होस्ट मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में प्रियंका चोपड़ा की वैक्स स्टैच्यू के बिल्कुल बगल में खड़े थे। एंकर ने जब पूछा कि आपके बगल में कौन है? इस पर उन्होंने कहा कि यह चिया चियांका चाप फ्री हैं। फिर एंकर के कहने पर उन्होंने सही से नाम लिया, लेकिन इस वीडियो के वायरल होते ही प्रियंका के प्रशंसकों ने गुस्सा जताया। एक यूजर ने लिखा, 'कोई एंडी पीटर्स को बताओ की प्रियंका ने मैडम तुसाद में अपने लिए जगह कमाई है, जो वह नहीं कमा पाए हैं।'

फैंस ने जताई नाराजगी

एक ने लिखा, 'वह प्रियंका चोपड़ा हैं, दुनिया उनको जानती है। आप कौन हैं?' वही एक अन्य यूजर ने लिखा कि गलती कोई भी कर सकता है, लेकिन यह बेइज्जती की गई है, क्योंकि यह एंडी ने जानबूझ कर किया है।

खैर, इस बीच प्रियंका के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी यह है कि अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर 'जी ले जरा' फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं। इस फिल्म की घोषणा के बाद फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी। लेकिन फरहान इस फिल्म को प्रियंका, कट्रीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ बनाना चाहते हैं। जैसे ही तीनों की डेट्स मिलेंगी, वह इस फिल्म पर काम शुरू कर देंगे।

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने इवेंट में पहना 200 कैरेट हीरे का हार, बनने में लगे थे 100 से भी ज्यादा दिन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.