Move to Jagran APP

Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में फंसी डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, पत्नी संग इस सीन पर मचा है बवाल

Cannes Film Festival 2024 के रेड कारपेट पर इस वक्त सितारे अपने फैशन का जलवा बिखेर रहे हैं। इस बीच कई बड़ी फिल्मों का प्रीमियर भी इस फिल्म फेस्टिवल में हुआ। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक the Apprentice का भी कान्स में प्रीमियर हुआ। इस फिल्म के एक सीन को लेकर अब खूब बवाल मच रहा है।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Published: Tue, 21 May 2024 04:00 PM (IST)Updated: Tue, 21 May 2024 04:00 PM (IST)
Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में फंसी डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक/ Photo- Imdb

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों फ्रांस में 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024' चल रहा है, जिसमें रेड कारपेट पर भारतीय हस्तियों से लेकर कई हॉलीवुड सितारे अपने फैशन का जलवा दिखा रहे हैं। इसके अलावा कई फिल्मों का फेस्टिवल में प्रीमियर भी हो रहा है।

फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की Megalopolis के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक 'द एप्रेंटिस' का कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ, जिसमें एक सीन को लेकर काफी बवाल मच गया।

डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक के कौन से सीन को लेकर हुआ बवाल?

इरानियन-दानिश फिल्ममेकर अली अब्बासी निर्देशित बायोपिक में डोनाल्ड ट्रम्प के जीवन के हर पहलू को नहीं दर्शाया गया है, बल्कि सिर्फ कुछ प्रमुख घटनाएं ही दिखाई गयी हैं। इनमें 1980 के दौर में हुआ विवाद भी शामिल है। 1989 में ट्रम्प का पत्नी इवाना संग तलाक काफी विवादित रहा था, जिसे बायोपिक में उतारा गया है।

यह भी पढ़ें: Cannes 2024 में क्रिस हेम्सवर्थ और आन्या टेलर की Furiosa ने जीता दिल, फिल्म को मिला 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन

'द एप्रेंटिस' के जिस सीन को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, उसमें ये दिखाया गया है कि जब डोनाल्डट्रम्पकी पत्नी इवाना उनकी फिजिकल एपीयरेंस का मजाक उड़ाती हैं तो वह पूरी तरह से गुस्से में आ जाते हैं। फिल्म में इवाना अपने पति को मोटा, भद्दा और गंजा कहती हैं, जिसके बाद नाराज डोनाल्ड पत्नी को जमीन पर गिरा देते हैं और उनके साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कान्स में मौजूद कुछ लोगों ने इस सीन को घृणित बताया है।

Donald trump biopic the Apprentice Cannes 2024

इस एक्टर ने निभाया डोनाल्ड ट्रम्प का किरदार

द एप्रेंटिस की कहानी बेस्ट सेलिंग ऑथर गेब्रिएला शर्मन ने लिखी है। फिल्म में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का किरदार सेबेस्टियन स्टेन ने निभाया है। इसके अलावा फिल्म में इवाना के किरदार में मारिया बकलोवा नजर आई हैं, जिनकी आवाज 'गार्डियन ऑफ गैलेक्सी' के तीसरे पार्ट में सुनाई दे चुकी हैं।

इसके अलावा अमेरिकन एक्टर जर्मी स्ट्रांग ने उनके वकील रॉय कॉन का किरदार अदा किया है, जिनकाट्रम्पके करियर में बड़ा हाथ रहा है। फिल्म में इस प्वाइंट को भी हाइलाइट किया गया है किट्रम्पके इस पूरे सफर में रॉय का कितना योगदान रहा है।

यह भी पढ़ें: Godfather के डायरेक्टर पर फीमेल आर्टिस्ट को जबरन किस करने का लगा आरोप, कान्स में होने वाला है फिल्म का प्रदर्शन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.