Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: कश्मीर घाटी में खत्म हुआ खौफ, मतदान ने तोड़ा कई साल का रिकॉर्ड; देखें पिछले आठ चुनाव के आंकड़े

Lok Sabha Election 2024 कश्मीर घाटी में आतंक का खौफ खत्म हो गया है। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सहभागिता ने इसकी गवाही दे दी है। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर पिछले 35 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है। घाटी में बढ़े मतदान प्रतिशत से चुनाव आयोग भी खुश है। अनंतनाग-राजौरी सीट पर 25 मई को मतदान हुआ। यहां कुल 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Published: Sun, 26 May 2024 03:45 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 03:45 PM (IST)
लोकसभा चुनाव 2024: अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मतदाताओं ने रचा इतिहास। (फोटो- चुनाव आयोग)

चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के मतदाताओं ने बंपर वोटिंग से नया कीर्तिमान रच दिया है। यहां पिछले 35 वर्षों में सर्वाधिक 54.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। जम्मू और कश्मीर में शांति और सुरक्षा के माहौल में बड़ी संख्या में मतदाता शनिवार को घर से बाहर निकले और लोकतंत्र के महापर्व पर अपना योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: 2019 के 35 महारथी, किसी ने आठ तो किसी ने पांच बार जीता लोकसभा चुनाव, कई चेहरे इस बार भी मैदान में

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और बारामूला में रिकॉर्ड मतदान के बाद 25 मई को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर भी मतदान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। शनिवार रात 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक यहां 54.30 फीसदी मतदान हुआ है। कुल मिलाकर 2024 के लोकसभा चुनाव में घाटी के तीनों लोकसभा सीटों पर औसतन 50 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2019 में यह सिर्फ 19.16 फीसदी था।

                                  लोकसभा चुनाव 2024: कहां-कितना मतदान

लोकसभा सीट
मतदान प्रतिशत में
श्रीनगर लोकसभा 38.49
बारामूला लोकसभा 59.1
अनंतनाग-राजौरी 54.30

                                         अनंतनाग लोकसभा सीट

वर्ष
मत प्रतिशत
2019 8.98
2014 28.84
2009 27.10
2004 15.04
1999 14.32
1998 28.15
1996 50.20
1989 5.07

कुल 20 प्रत्याशी थे मैदान में

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र के 2338 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग के साथ वोटिंग हुई। सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे मतदान केंद्रों में देखने को मिलीं। खास बात यह है कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। बता दें कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत कुल 20 प्रत्याशी मैदान में थे।

यह भी पढ़ें: छठे चरण में हुई सबसे कम वोटिंग, आपके प्रदेश में कि​तना हुआ मतदान, यहां देखें हर Phase का आंकड़ा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.