Move to Jagran APP

IRE vs SCO: आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हराया, फाइनल में होगा नीदरलैंड्स से सामना

स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। स्कॉटलैंड की तरफ से मैथ्यू क्रास ने 30 गेंद पर 35 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। आयरलैंड को जीत के लिए 158 रन का टारगेट मिला और 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया। फाइनल में आयरलैंड का सामना अब नीदरलैंड्स से होगा।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Thu, 23 May 2024 09:36 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 09:36 PM (IST)
आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया। फोटो- सोशल मीडिया

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। नीदरलैंड्स की मेजबानी में टी20I ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इसमें नीदरलैंड्स के साथ स्कॉटलैंड और आयरलैंड हिस्सा ले रही है। इस सीरीज का 5वां मैच आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया और ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बनाई। एंड्रयू बालबर्नी और टकर ने अर्धशतकीय पारी खेली।

टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। स्कॉटलैंड की तरफ से मैथ्यू क्रास ने 30 गेंद पर 35 रन की सबसे बड़ी पारी खेली, जबकि माइकल लीस्क ने 26 गेंद पर 34 रन का योगदान दिया। माइकल जोन्स ने 12 गेंद पर 23 रन बनाए, जबकि कप्तान रिची बेरिंगटन ने 11 गेंद पर 13 रन की पारी खेली। आयरलैंड की तरफ से मार्क अडायर और क्रेग यंग ने 3-3 विकेट झटके।

नीदलैंड्स से होगा फाइनल में सामना

आयरलैंड को जीत के लिए 158 रन का टारगेट मिला और 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया। फाइनल में आयरलैंड का सामना अब नीदरलैंड्स से होगा। आयरलैंड की तरफ से कप्तान पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। आयरलैंड का पहला विकेट 66 रन पर गिरा जब कप्तान स्टारलिंग 21 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हो गए।

टकर और बालबर्नी ने जड़ा अर्धशतक

इसके बाद दूसरे विकेट के लिए टकर और बालबर्नी के बीच 65 रन की साझेदारी हुई। फिर 46 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर बालबर्नी आउट हो गए। टकर ने भी 38 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली। 143 रन पर टीम का तीसरा और चौथा विकेट गिर गया, लेकिन इसके बाद डाकरेल ने 4 रन और गेराथ ने एक रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।

यह भी पढे़ं- VIDEO: 'रैना हूं अफरीदी नहीं...' मिस्टर IPL ने लिए पूर्व PAK कप्तान के मजे, आकाश चोपड़ा और पार्थिव की छूट गई हंसी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.