Move to Jagran APP

शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड तो मालामाल हुए निवेशक, 4.28 लाख करोड़ रुपये बढ़ी इन्‍वेस्‍टर्स की संपत्ति

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को कारोबार के दौरान 75000 के स्तर पर पहुंच गया। यह 1196.98 अंक या 1.61 प्रतिशत चढ़कर 75418.04 के नए समापन शिखर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1278.85 अंक या 1.72 प्रतिशत बढ़कर 75499.91 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। निवेशकों की संपत्ति में भी 428602.18 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

By Agency Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Thu, 23 May 2024 07:52 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 07:52 PM (IST)
शेयर बाजार ने एक तरफ रिकॉर्ड बनाया है, वहीं निवेशक भी मालामाल हुए हैं।

पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार में जारी सकारात्मक रुख के बीच निवेशकों की संपत्ति में गुरुवार को 4.28 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी के सर्वकालिक शिखर को छूने शेयरधारकों की चांदी हो गई है।  

शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड 

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को कारोबार के दौरान 75,000 के स्तर पर पहुंच गया। यह 1196.98 अंक या 1.61 प्रतिशत चढ़कर 75418.04 के नए समापन शिखर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1278.85 अंक या 1.72 प्रतिशत बढ़कर 75499.91 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 369.85 अंक या 1.64 प्रतिशत चढ़कर 22967.65 पर बंद हुआ। यह 395.8 अंक या 1.75 प्रतिशत चढ़कर 22993.60 पर पहुंच गया, जो कि सूचकांक का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर है।

निवेशकों की बल्ले-बल्ले 

निवेशकों की संपत्ति में 4,28,602.18 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, जबकि बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,20,22,635.90 करोड़ रुपये (5.05 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

यह भी पढें: दो-तीन माह में शुरू हो सकता है National Health Claim Exchange, इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने IRDAI से हाथ मिलाया

कंपनियों की पूंजी पहुंची 5 ट्रिलियन डॉलर के पार

बुधवार को कारोबार बंद होने पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण पहली बार ऐतिहासिक 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए सरकार को रिकॉर्ड 2.1 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंट देगा, जो बजटीय अपेक्षा से दोगुना है, जिससे नई सरकार के कार्यभार संभालने से पहले राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि आरबीआई बोर्ड ने बुधवार को अपनी 608वीं बैठक में अधिशेष के हस्तांतरण को मंजूरी दी। बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले साल 29 नवंबर को पहली बार 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के माइलस्टोन पर पहुंचा था। एनएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण भी गुरुवार को कारोबार बंद होने पर 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के निशान को छू गया।

यह भी पढ़ें- RBI लाभांश से घाटा कम होने पर बेहतर होगी भारत की रेटिंग, यहां जानें डिटेल

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.