Move to Jagran APP

अफगानिस्तान में शांति और सुरक्षा की जिम्मेदारी पाकिस्तान की नहीं -पाक रक्षा मंत्री

पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन न सिर्फ भारत के लिए बल्कि अफगानिस्तान की शांति में बाधक बने हुए हैं।

By Srishti VermaEdited By: Published: Wed, 27 Sep 2017 12:14 PM (IST)Updated: Wed, 27 Sep 2017 12:14 PM (IST)
अफगानिस्तान में शांति और सुरक्षा की जिम्मेदारी पाकिस्तान की नहीं -पाक रक्षा मंत्री

न्यूयार्क (एजेंसी)। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में शांति और सुरक्षा को लेकर अपना किरदार अदा करने से मना कर दिया है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के मुताबिक अफगानिस्तान में शांति और सुरक्षा की जिम्मेदारी पाकिस्तान नहीं ले सकता है। उन्होंने न्यूयार्क में एशिया सोसाइटी के कार्यक्रम में कहा कि अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान बार्डर साझा करता है। ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर तालमेल के जरिए आतंकियों की घुसैपठ रोकी जा सकती है।

दरअसल पाकिस्तान पर अफगानिस्तान में दहशतगर्दी फैलाने के आरोप लगते रहे हैं। पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन अफगानिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन न सिर्फ भारत के लिए बल्कि अफगानिस्तान की शांति में बाधक बने हुए हैं। हालांकि पाकिस्तान इससे इनकार करता रहा है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अफगानिस्तान पिछले 16 वर्षों से युद्ध झेल रहा है।

ऐसे में बातचीत और समझौतों को जरिए ही वहां शांति स्थापित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति की इच्छा सबसे ज्यादा पाकिस्तान रखता है। लेकिन अफगानिस्तान के कुछ नेता अपने स्वार्थ के लिए पाकिस्तान के किरदार को नजरअंदाज कर रहे हैं। ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान को आतंकियों का सुरक्षित गढ़ मानने से साफ इनकार किया और उलटा अफगानिस्तान को आतंकियों का गढ़ बता दिया।

यह भी पढ़ें : 'पाकिस्तान के सभी परमाणु ठिकानों पर मिलकर हमला करें भारत-अमेरिका'


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.