Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच-60 पर चालक की सतर्कता से टला हादसा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 27 Apr 2017 02:47 AM (IST)

    संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-60 प

    Hero Image
    एनएच-60 पर चालक की सतर्कता से टला हादसा

    संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-60 पर भादुतला इलाके में विगत 20 अप्रैल को हुए सड़क हादसे का दर्द अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि बुधवार को एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस बार घटनास्थल भादूतला से तीन किलोमीटर पहले मेदिनीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मा इलाके में रहा। इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने पुलिस का घेराव करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। इलाके में गति अवरोध बनाए जाने का आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार को सुबह 11 बजे धर्मा से किरानीचोटी की ओर एक ट्रक जा रहा था। उसी दौरान भागीरथ पटना के पास चंडीपुर से मिट्टी लादकर आ रहा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली हाइवे पर चढ़ने लगा। हादसे का भान होते ही ट्रक चालक ने ब्रेक लगाकर वाहन को रोका, जिससे ट्रक का एक्सेल टूट गया। हालांकि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्थानीय निवासियों ने ट्रक को धक्का देकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया। घटना से नाराज स्थानीय निवासियों ने पुलिस की लापरवाही को लेकर पथावरोध शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को लोगों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा। पथावरोध कर रहे लोगों का कहना था कि घटनास्थल से महज तीन किमी दूरी पर ही भादूतला इलाके में विगत दिनों हुए हादसे में तीन विद्यार्थियों को असमय अपने प्राण गंवाने पड़े, जबकि 10 लोग घायल हैं। भागीरथ पटना से महज 500 मीटर दूरी पर निर्मित टोल प्लाजा परिसर में तैनात पुलिसकर्मी वाहन चालकों से वसूली में व्यस्त रहते हैं। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में पुलिस की कोई दिलचस्पी नहीं है। इस घटना के समय भी पुलिसकर्मी वाहनों से वसूली में व्यस्त थे। पुलिस टीम द्वारा यातायात नियंत्रण के लिए गति अवरोधक बनाए जाने का आश्वासन देने पर करीब आधे घंटे बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।