Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिजली रेलवे स्टेशन मे आरक्षण की सुविधा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 27 Apr 2017 02:47 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल अंतर्गत हिजली रेलवे स्टेशन पर भी अि

    Hero Image
    हिजली रेलवे स्टेशन मे आरक्षण की सुविधा

    संवाद सहयोगी, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल अंतर्गत हिजली रेलवे स्टेशन पर भी अग्रिम आरक्षण की परिसेवा रेल प्रशासन ने शुरू कर दी है। अधिकारियों ने फिलहाल इसे प्रायोगिक तौर पर करार देते हुए घोषणा की है कि जनता का रिस्पांस मिलने पर इसे पूर्णकालिक काउंटर में तब्दील कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय रेल प्रशासन हिजली को खड़गपुर जंक्शन के वैकल्पिक स्टेशन के तौर पर विकसित करने का लगातार प्रयास कर रही है। इसके तहत अनेक दूरगामी ट्रेनों का ठहराव खड़गपुर के बजाय हिजली किया गया।

    भविष्य में कई अन्य ट्रेनों का ठहराव हिजली किए जाने की संभावना है। हालांकि यात्रियों की शिकायत रही है कि इस व्यवस्था के बावजूद हिजली स्टेशन परिसर में सुविधाएं नगण्य हैं। हालांकि रेलवे प्रशासन यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लगातार दावे करता रहा है। इसी क्रम में विगत सोमवार से हिजली स्टेशन में आरक्षण सुविधा की शुरुआत की गई। खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि फिलहाल यह सुविधा प्रतिदिन सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी। जनता का रिस्पांस मिलने पर इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खड़गपुर के बोगदा, मालगोदाम, आइआइटी और गिरि मैदान के बाद हिजली में भी आरक्षण की सुविधा शुरू की गई है।