शराब पीकर वाहन वालों की खैर नहीं
दुर्गापुर : शराब पीकर बस अगर बस चलाते है तो खैर नहीं। शराब पीकर बस चलाने वाले चालकों के खिलाफ दक्षि

दुर्गापुर : शराब पीकर बस अगर बस चलाते है तो खैर नहीं। शराब पीकर बस चलाने वाले चालकों के खिलाफ दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम (एसबीएसटीसी) अब सख्त कदम उठाने को तत्पर हुआ है। जिसके तहत अब बीच रास्ते में बस को रोककर चालकों की जांच की जाएगी कि वे शराब पीये है या नहीं। यह जांच प्रक्रिया अब जल्द ही शुरू होने वाली है।
कई बार चालकों पर शराब पीकर बस चलाने का आरोप लगता है। जिससे कई बार दुर्घटना की बात भी सामने आती है। जिसे देखते हुए चालकों पर नियंत्रण रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। सोमवार को दुर्गापुर के गांधी मोड़ पर एसबीएसटीसी की बहरमपुर जाने वाली बस ने एक अखबार विक्रेता उत्तम राणा को धक्का मार दिया था, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। जिसमें एसबीएसटीसी ने अखबार विक्रेता के इलाज का दायित्व उठाया। जिसमें आरोप लगा था कि चालक शराब के नशे में था। इस कारण दुर्घटना हुई। इस घटना के बाद ही एसबीएसटीसी चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच के लिए तत्पर हुआ। चालकों का कहना है कि वह दुर्घटना शराब के नशे में नहीं हुई थी, कुहासा के कारण दुर्घटना हुई थी। हालांकि अधिकारी इसकी जांच कर देख सकते है। एसबीएसटीसी के चेयरमैन जल्द हीब्रेथ एनालाइजर से जांच की प्रक्रिया शुरू होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।