Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवविवाहिता क्‍या मुस्‍कुराई कि मनचले ने कर दी हद पार, जानने को पढ़ें...

    By Thakur singh negi Edited By:
    Updated: Mon, 14 Mar 2016 09:14 AM (IST)

    एक अदद मुस्‍कुराहट दिल जीत लेती है। मगर होंठों पर तैर रही इस मुस्‍कुराहट की वजह जानने का अंदाज भी बखूबी आना चाहिए, क्‍योंकि यही मुस्‍कुराहट अक्‍सर धोखा भी दे सकती है। जैसा किए छात्र को एक नवविवाहिता के मुस्‍कुराने पर हो गया।

    रुद्रपुर (उधमसिंह नगर)। एक अदद मुस्कुराहट दिल जीत लेती है। मगर होंठों पर तैर रही इस मुस्कुराहट की वजह जानने का अंदाज भी बखूबी आना चाहिए, क्योंकि यही मुस्कुराहट अक्सर धोखा भी दे सकती है। जैसा किए छात्र को एक नवविवाहिता के मुस्कुराने पर हो गया। बस इसी धोखे से वह उसके घर जा पहुंचा और वहां से सीधे पुलिस थाने।
    कहानी कुछ ऐसी है कि रम्पुरा निवासी एक युवक की छह महीने पहले ही शादी हुई है। युवक के घर के पास में एक छात्र भी रहता है। अब हुआ यूं कि छात्र रोज नवविवाहिता को छत पर देखता और उससे इशारों में बात करने की कोशिश करता। नवविवाहिता इसे बहुत सामान्य तरीके से ले रही थी।
    एक दिन छात्र की इस हरकत पर नवविवाहिता मुस्कुरा दी। बस इसके बाद उसे लगा कि वह भी छात्र में दिलचस्पी ले रही है। इसी धोखे में वह उसके घर चला गया। महिला और उसके परिजनों ने उसके आने की वजह पूछी तो वह सकपका गया। कोई जवाब न देता देख महिला ने परिजनों को सारी बात बता दी।
    नाराज परिजनों ने छात्र को खरी खोटी सुनाई और उसे पकड़कर पुलिस थाने ले गए। हालांकि थाने में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
    पढ़ें- दस वर्षीय बच्चे ने खोली चाची की ये पोल तो सर पर चाकू मार कर दिया लहूलूहान, पढ़ें पूरी खबर...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें