Move to Jagran APP

कैलाश मानसरोवर यात्रा को बनाया जाएगा सुगम: मुख्‍य सचिव

गुरुवार को गुंजी में आयोजित बैठक में मुख्‍य सचिव एन रविशंकर ने कहा कि केदारनाथ यात्रा के अनुभवों की तर्ज पर कैलाश मानसरोवर यात्रा को सुगम बनाया जाएगा।

By sunil negiEdited By: Published: Thu, 21 May 2015 08:03 PM (IST)Updated: Thu, 21 May 2015 08:06 PM (IST)

पिथौरागढ़। गुरुवार को गुंजी में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव एन रविशंकर ने कहा कि केदारनाथ यात्रा के अनुभवों की तर्ज पर कैलाश मानसरोवर यात्रा को सुगम बनाया जाएगा।
गुरुवार को उच्च हिमालयी क्षेत्र गुंजी में मुख्य सचिव एन रविशंकर ने प्रशासन, आइटीबीपी, बीआरओ, एसएसबी, केएमवीएन, जल संस्थान जौलजीवी और लोनिवि के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि गरभाधार से लिपुलेख तक बनाए जा रहे मार्ग को बीआरओ डेढ़ वर्ष में पूरा करेगा। इसके लिए राज्य सरकार बीआरओ को धन राशि और मशीनरी उपलब्ध कराएगी। आइटीबीपी को हाइपो बैक और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए शासन दो लाख रुपये देगी।
मुख्य सचिव ने कहा कि गाला से गूंजी तक कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग की सुरक्षा एसएसबी करेगी, जबकि गूंजी से लिपुलेख तक मार्ग की सुरक्षा आइटीबीपी के पास रहेगी।
क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ने के लिए नैनी सैनी हवाई पट्टी को शुरू किया जाएगा। यहां से पर्यटक उत्तराखंड के अन्य पर्यटक स्थलों के लिए उड़ान भर सकेंगे। उन्होंने कहा कि गूंजी, सॉस और पांगला में हेलीपेड बनाया जाएगा। जौलजीवी में आपदा प्रबंधन केंद्र खुलेगा। यहां एमआइ हेलीकॉप्टर लैंड करेग।
पढ़ें-उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सामने आए विराट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.