Move to Jagran APP

Water Crisis in Haldwani: कई गांवों में गहराया पेयजल संकट, सैकड़ों लोग परेशान; सूखे हलक

Water Crisis in Haldwani हल्द्वानी के कमलुवागांजा लालपुर गौलापार स्थित किशनपुर लामाचौड़ स्थित छिम्वालपुर रतनपुर पुरनपुर कुमटिया लामाचौड़ खास के लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। पानी न मिलने से गांव की 1500 आबादी 10 दिनों से दिक्कतें झेल रही है।कमलुवागांजा लालपुर के पास सिंचाई का ट्यूबवेल खराब होने से किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिसके चलते फसल उगाने में दिक्कतें हो रही हैं।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra Published: Sun, 05 May 2024 01:16 PM (IST)Updated: Sun, 05 May 2024 01:16 PM (IST)
Water Crisis in Haldwani: कमलुवागांजा, गौलापार, ईसाईनगर, छड़ायल नयाबद में खराब पड़ा है नलकूप

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Water Crisis in Haldwani: शहर के बाद अब ग्रामीण इलाकों में भी पेयजल संकट गहरा गया है, लगातार खराब हो रहे नलकूप से ग्रामीण परेशान हैं। हल्द्वानी के कमलुवागांजा लालपुर, गौलापार स्थित किशनपुर, लामाचौड़ स्थित छिम्वालपुर, रतनपुर, पुरनपुर कुमटिया, लामाचौड़ खास के कुल 550 उपभोक्ताओं को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। इसके चलते उन्हें 600 से 700 रुपये खर्च कर निजी टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं।

loksabha election banner

छिम्वालपुर ईसाई नगर समेत चार गांवों में 10 दिनों से नलकूप खराब चल रहा है। हाल यह है कि गांव तक जल संस्थान के टैंकर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। अधिकारियों की मानें तो दूसरे विभाग का नलकूप होने के चलते वह उस क्षेत्र में टैंकर नहीं दे रहे हैं, जबकि गांव की ग्राम प्रधान परमजीत कौर कई बार सरकारी विभागों से टैंकर की मांग कर चुकी हैं। पानी न मिलने से गांव की 1500 आबादी 10 दिनों से दिक्कतें झेल रही है।

इधर, कमलुवागांजा लालपुर के पास सिंचाई का ट्यूबवेल खराब होने से किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है, जिसके चलते फसल उगाने में दिक्कतें हो रही हैं। गौलापार स्थित किशनपुर में भी सिंचाई के नलकूप से करीब 50 परिवारों को पानी दिया जाता है, लेकिन दो दिनों से नलकूप खराब होने के चलते गांव के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

इस संबंध में नलकूप विभाग के सहायक अभियंता सुनील कांडपाल ने बताया कि गौलापार का नलकूप रविवार तक ठीक हो जाएगा, जबकि छड़ायल नयाबाद, कमलुवागांजा स्थित लालपुर व छिम्वालपुर ईसाई नगर में नलकूपों की मरम्मत का कार्य चल रहा है।

गौलागेट, साईं मंदिर, बजूनिया हल्दू में टैंकर से हुई पानी की आपूर्ति

हल्द्वानी के गौलागेट, साईं मंदिर, छड़ायल, बजूनिया हल्दू, दमुवाढूंगा, हिम्मतपुर आदि क्षेत्रों में जल संस्थान की ओर से 10 टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की गई है। सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि जिन क्षेत्रों से पानी के टैंकर की मांग की जा रही है। वहां टैंकर भेजकर पानी की आपूर्ति पूरी की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.