Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी में 32 किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 17 Oct 2017 09:04 PM (IST)

    पुलिस ने तीन अंतरराष्ट्रीय तस्करों को पकड़ने के साथ ही साढ़े 32 किलो से अधिक चरस बरामद की है। तीनों तस्कर उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले हैं।

    Hero Image
    हल्द्वानी में 32 किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: पुलिस ने तीन अंतरराष्ट्रीय तस्करों को पकड़ने के साथ ही साढ़े 32 किलो से अधिक चरस बरामद की है। ये तीनों तस्कर उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले हैं। कोर्ट में पेशी के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि गत देर शाम चोरगलिया पुलिस को चरस की बड़ी खेप गौलापार के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाने की सूचना मिली। इस पर थानाध्यक्ष संजय जोशी के नेतृत्व में गठित कई टीमों ने हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी।

    पुलिस को दानीबंगर गौलापार क्षेत्र में उत्तर प्रदेश नंबर की एक संदिग्ध सेंट्रो कार दिखी। कार रुकवाने का प्रयास किया गया तो चालक ने उसे डौली खत्ता जंगल की ओर दौड़ा दिया। पुलिस टीम ने पीछा कर कार को जंगल के रास्ते में घेर लिया। तलाशी में तीन बैग में भरी 32.580 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। 

    कार सवार शामली जिले के मो. अल्दरमियान, थाना कैरान निवासी कय्यूम पुत्र अय्यूब, मोहल्ला अंसरियासन, पोस्ट पुराना बाजार निवासी वसीम पुत्र जिंदा व मोहल्ला मुल्तियान, थाना कैराना निवासी वसीम पुत्र नफीस को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। 

    पूछताछ में पता चला कि तीनों तस्कर चरस उत्तर प्रदेश व हरियाणा राज्य में सप्लाई करते थे। यही नहीं इनके नेपाल के रास्ते विदेश में भी चरस तस्करी करने की जानकारी मिली है। 

    इन पर उत्तर प्रदेश में  एनडीपीएस, आम्र्स एक्ट और शराब तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। चोरगलिया थाना पुलिस को लगातार दूसरी बड़ी सफलता पर डीआइजी पूरन सिंह रावत ने पांच हजार रुपये व एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। एसएसपी ने यह भी बताया कि थानाध्यक्ष चोरगलिया संजय जोशी की उपलब्धियों पर उन्हें सराहनीय सेवा पदक देने के लिए पुलिस मुख्यालय को संस्तुति भेजी जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: रायवाला में युवक की हत्या के बाद बवाल, तोड़फोड़ 

    यह भी पढ़ें: अवैध संबंध के शक में की थी आदेश की हत्या, मेरठ के दो हत्यारोपी दबोचे