पूर्व सीएम विजय बहुगुणा 15 फरवरी तक खाली करेंगे सरकारी बंगला
बहुगुणा ने हाई कोर्ट में इस आशय का हलफनामा प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने सरकार को बंगले का किराया देने की रजामंदी जाहिर की है। ...और पढ़ें

नैनीताल, [जेएनएन]: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय बहुगुणा 15 फरवरी तक सरकारी बंगला खाली कर देंगे। बहुगुणा ने हाई कोर्ट में इस आशय का हलफनामा प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने सरकार को बंगले का किराया देने की रजामंदी जाहिर की है। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी भी बंगला खाली कर चुके हैं।
रूरल लिटीगेशन एंड इनटाइटिलमेंट केंद्र के चेयरमैन अवधेश कौशल ने जनहित याचिका दायर कर उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित सरकारी बंगला व अन्य सुविधाएं वापस लेने की मांग की थी।
पढ़ें: खाली होने शुरू हो गए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आवास
कोर्ट के आदेश पर सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्रियों को दी गई तमाम सुविधाएं वापस ले लीं गईं। जबकि सरकारी बंगलों पर कब्जा अब भी बरकरार है। पिछले दिनों सरकार का रुख जानने के बाद कोर्ट ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 फरवरी तक बंगला खाली करने के निर्देश देते हुए साफ किया था कि यदि बंगला खाली नहीं किया तो उसे बलपूर्वक खाली कराया जाएगा। इसी मामले में बहुगुणा ने हलफनामा प्रस्तुत किया। जनहित याचिका पर सुनवाई बुधवार को मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।