Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति को नशीली गोली खिलाकर मना रही थी रंगरेलियां, ऐसे आई पकड़ में..., पढ़ें

    एक विवाहिता पति को नशीली गोली खिलाकर पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ रंगरेलियां माना रही थी। इसी दौरान सास-ससुर घर पर आ गए।

    By sunil negiEdited By: Updated: Thu, 02 Jun 2016 06:00 AM (IST)

    रुड़की ( हरिद्वार)। एक विवाहिता पति को नशीली गोली खिलाकर ऐसा काम कर रही थी, जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे। जी हां, पति के बेहोश कर विवाहिता पड़ोस के युवक के साथ रंगरेलियां माना रही थी। विवाहिता ऐसे पकड़ में आई... जानने के लिए पढ़ें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- WhatsApp में तस्वीरें देख पसंद की जा रही थी लड़कियां, चल रहा था सेक्स रैकेट, पढ़ें खबर

    मामला रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी का है। आज दोपहर एक विवाहिता के सास-ससुर किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। इस दौरान विवाहिता ने पति को दोपहर का खाना खिलाया और खाने में उसने नशे की गोली मिला दी। खाना खाने के बाद पति बेहोश हो गया।

    पढ़ें:-साली पर आया दिल, साथ में भगा ले गया जीजा

    पत्नी ने उसे बिस्तर पर लिटा दिया। इसी बीच महिला ने पड़ोस में रहने वाले युवक को घर पर बुला लिया। दोनों दूसरे कमरे में रंगरेलियां मनाने लगे। इसी बीच विवाहिता के सास-ससुर भी घर लौट आए। बेटे को बाहर के कमरे में लेटा देख उन्हें कुछ शक हुआ।

    पढ़ें-मोबाइल में भेजता था अश्लील मैसेज, परेशान युवती ने उठाया ये कदम, पढ़ें...

    उन्होंने कमरे में रोशनदान से अंदर झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। कमरे में उनकी बहू पड़ोस के युवक के साथ रंगरेलियां माना रही थी। इस पर उन्होंने जबरन दरवाजा खुलवाया और दोनों को पकड़ लिया। पड़ोस के लोगों की मदद से दोनों को लेकर गंगनहर कोतवाली पहुंचे।

    पढ़ें-देवी मां के दर्शन को आई नवविाहिता के साथ वनकर्मी ने की ऐसी घिनौनी हरकत...

    इसी बीच युवक को भी डॉक्टर को दिखाया गया। डॉक्टर के इंजेक्शन आदि लगाने के बाद युवक होश में आ गया।
    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जवाहर लाल ने बताया कि इस तरह का मामला आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    पढ़ें:-सुहागरात के दिन पति की हत्या कर हुई थी फरार, रह रही थी नाम बदलकर, जानने को पढ़ें..