Move to Jagran APP

डॉक्‍टर से फिरौती मांगने के मामले में कुख्‍यात सुनील राठी की मां गिरफ्तार

रुड़की में एक डॉक्‍टर से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने कुख्यात सुनील राठी की मां राजबाला को गिरफ्तार किया है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sat, 11 Nov 2017 11:13 AM (IST)Updated: Sat, 11 Nov 2017 08:46 PM (IST)
डॉक्‍टर से फिरौती मांगने के मामले में कुख्‍यात सुनील राठी की मां गिरफ्तार

रुड़की, [जेएनएन]: रुड़की के डॉक्टर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुनील राठी की मां राजबाला को गिरफ्तार कर लिया। राजबाला टीकरी नगर पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी है। इसके अलावा पुलिस ने राठी के दो गुर्गों को भी दबोचा। राजबाला की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही समर्थकों ने रुड़की में हंगामा भी किया। पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी डॉक्टर एनडी अरोड़ा से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बागपत (उत्तर प्रदेश) जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी ने तीन नवंबर को फोन पर 50 लाख की फिरौती मांगी। रिपोर्ट के अनुसार राठी ने यह रकम बागपत के टिकरी थाना दोघट में रहने वाली उसकी मां राजबाला को देने के लिए कहा था। डॉक्टर अरोड़ा ने मुकदमे में सुनील राठी और उसकी मां राजबाला को नामजद कराया। पुलिस अधीक्षक (देहात) मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे पुलिस टीम ने सुनील राठी के घर टिकरी से राजबाला को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस उसे लेकर रुड़की पहुंची ही थी कि टिकरी और आसपास के गांव के काफी लोग वाहनों में सवार होकर सिविल लाइंस कोतवाली पहुंच गए। समर्थकों ने यहां पर हंगामा शुरू कर दिया। पीएसी की मदद से पुलिस ने हंगामा करने वालों को खदेड़ने के साथ ही छह को हिरासत में ले लिया। 

दूसरी ओर शनिवार सुबह ही आवास विकास कालोनी में डॉ. अरोड़ा के घर के पास संदिग्ध दिखने वाले दो लोगों को भी दबोचा। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अपना नाम रजनीश निवासी बहादरपुर जट तथा दीपक चौहान निवासी फेरुपुर पथरी, हरिद्वार बताया। पुलिस के अनुसार दोनों ही आरोपी सुनील राठी से जेल में मिलने जाते रहते हैं।

 यह भी पढ़ें: गैंगस्टर ने संगीनों के साये में लिए प्रेमिका के साथ फेरे

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर में हत्या में वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.