Move to Jagran APP

दोस्त की मौत के गम में युवक ने लगाई फांसी, मौत

देहरादून के हरबर्टपुर में एक युवक अपने दोस्‍त की मौत से इतनी दुखी हुआ कि उसने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sun, 03 Dec 2017 01:22 PM (IST)Updated: Sun, 03 Dec 2017 08:57 PM (IST)
दोस्त की मौत के गम में युवक ने लगाई फांसी, मौत

विकासनगर, [जेएनएन]: कोतवाली अंतर्गत रामबाग हरबर्टपुर में घर के अकेले चिराग ने पंखे के कुंडे पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक अपने अजीज दोस्त की कुछ समय पहले हुई मौत के बाद से गम में था और गुमशुम रहता था।

शुक्रवार को हरबर्टपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सूरजभान शर्मा की अंत्येष्टि से लौटने के बाद युवक आराम करने की बात कहकर ऊपरी मंजिल में अपने कमरे में चला गया। जहां पर उसने आत्महत्या कर ली। परिजन पंखे के कुंडे से उतारकर युवक को लेहमन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार हरबर्टपुर के रामबाग निवासी नितिन (25) पुत्र कुलदीप ने शुक्रवार देर शाम घर की ऊपरी मंजिल पर अपने कमरे में जाकर पंखें में रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। परिजन नीचे की मंजिल में थे, इकलौता पुत्र नितिन जब काफी देर तक खाना खाने नीचे नहीं आया तो पिता कुलदीप ऊपर गए। जहां पर उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। 

पुत्र को कुंडे से नीचे उतारकर वह लेहमन अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार देर रात अस्पताल प्रशासन की ओर से सूचना मिलने पर दारोगा दीपक मैठाणी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। दारोगा के अनुसार मृतक के पिता की ओर से बताया गया कि कुछ समय पहले अपने अजीज दोस्त की मौत के बाद से नितिन गुमशुम रहता था। न किसी से बात करता था और न ही ठीक से खा पी रहा था। 

शुक्रवार को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सूरजभान शर्मा की अंत्येष्ठि से लौटने के बाद नितिन ने कुछ देर अपने कमरे में आराम करने की बात कही और ऊपर कमरे में चला गया था। जहां पर उसने रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। दारोगा मैठाणी के अनुसार कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: साठ वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

यह भी पढ़ें: श्रीनगर में जीएमओयू के लिपिक ने फांसी लगाकर दी जान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.