Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्ते हुए तार-तार, दो नाबालिगों से दुष्कर्म

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2016 05:39 AM (IST)

    क्षेत्र में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नाबालिगों से दुष्कर्म के मामले प्रकाश में आए। दोनों ही मामलों में रिश्तेदार बहला-फुसलाकर बच्‍ची को साथ ले गए और दुष्कर्म किया।

    देहरादून, [जेएनएन]: बुधवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नाबालिगों से दुष्कर्म के मामले प्रकाश में आए। दोनों ही मामलों में रिश्तेदार बहला-फुसलाकर नाबालिगों को अपने साथ ले गए और दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

    पहली घटना नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। मंगलवार को क्षेत्र के एक व्यक्ति के भाई के बेटे का मुंडन था। समारोह में शिरकत करने के लिए वह अपनी पत्नी और 12 वर्षीय बेटी के साथ मंगलवार सुबह बद्रीपुर भाई के यहां चले गए। रात को वह और उनकी पत्नी वापस आ गए, जबकि उनकी बेटी बद्रीपुर में ही रहने वाली अपनी बुआ के यहां रुक गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: भाई-बहन ने एक-दूसरे से शादी करने का लिया फैसला, घरवाले हैरान


    बताया गया कि रात करीब साढ़े नौ बजे किशोरी कोई सामान लेने दुकान गई, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजन रातभर उसे ढूंढते रहे। इसी बीच बुधवार सुबह करीब छह बजे वह बदहवास हालत में घर पहुंची। परिजनों के पूछने पर किशोरी ने बताया कि उसे रिश्तेदार रवि थापा किसी बहाने से बद्रीपुर खाला ले गया।

    पढ़ें: दुल्हन की 'अग्निपरीक्षा' के चक्कर में दूल्हा पहुंच गया जेल

    आरोप है कि रवि ने रातभर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। सुबह आरोपी सो गया तो किशोरी किसी तरह भागकर घर आ गई। सूचना पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी विनोद गुसाईं ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है।

    रिश्ते के भाई ने किया तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म

    दूसरी घटना पटेलनगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की तीन वर्षीय बच्ची बुधवार को भोर के तीन बजे से लापता थी। परिजनों ने काफी तलाशा, लेकिन बच्ची की खबर नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

    पढ़ें:-शादी करुंगा कहकर पड़ोसी ने किशोरी से किया दुष्कर्म, जब गर्भवती हुई तो खुला ये राज

    पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और उनसे मिली जानकारी के आधार पर बच्ची को दीपक कुमार उर्फ सुदामा पुत्र रूपचंद निवासी चमनपुरी के घर से बरामद कर लिया। आरोपी बच्चे का रिश्ते का भाई है। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया।

    उधर, पीड़ित बच्ची ने बताया कि आरोपी उसे लड्डू खिलाने के बहाने ले गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक को घरवाले उसकी हरकतों से परेशान होकर बेदखल कर चुके हैं। जिसके बाद से वह किराये पर अकेले रह रहा है। पुलिस ने पहले उसे नशीले पदार्थ की तस्करी में जेल भेजा था। वह नशे का आदी बताया जा रहा है।

    पढ़ें:-जीजा ने भाई और दोस्त संग साली से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने दिया धरना; तब आया जीजा गिरफ्त में