नोटबंदी को एनडी तिवारी ने बताया पीएम का साहसिक कदम
वयोवृद्ध कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। कहा कि प्रधानमंत्री की नीयत पर ...और पढ़ें

देहरादून, [जेएनएन]: वयोवृद्ध कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। कहा, भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और आतंकवाद के सफाये के लिए बड़ा और साहसिक कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि किसानों और गरीबों को जरूर थोड़ी तकलीफ हो रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री को कोई रास्ता निकालना चाहिए। प्रधानमंत्री ने जनता से 50 दिन का वक्त मांगा है, जो दे देना चाहिए। लेकिन, यह भी सुनिश्चित करना होगा कि इसके बाद लोगों को परेशानी न हो।
पढ़ें-मौन रहकर धरने पर बैठे एनडी, बोले केंद्र व राज्य सरकार करे बजट की व्यवस्था
पत्नी और बेटे के साथ दून पहुंचे तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बड़े फैसले लेने होंगे। प्रधानमंत्री की नीयत पर सवाल उठाना गलत है। किसी भी प्रधानमंत्री की नीयत में खोट नहीं होता। इससे पहले मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, उन्होंने भी कहा था कि भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए ऐसे फैसले लेने होंगे। लिहाजा, अब किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
पढ़ें:-सामान को वापस करने की सूची से एनडी तिवारी आहत
नोटबंदी पर प्रधानमंत्री के खिलाफ राहुल गांधी के बयानों पर कांग्रेस नेता ने दो टूक कहा कि किसी के व्यक्तिगत बयान पर वह टिप्पणी नहीं करेंगे। राजनीतिक दल अपनी सियासी रणनीति के तहत बोल रहे हैं। एनडी तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री को गरीबों, मजदूरों और निचले तबके के बारे में भी सोचना होगा और ठोस कदम उठाने होंगे।
पढ़ें:-उत्तराखंड में बड़ा गुल खिलाएगा एनडी तिवारी का भाजपा कनेक्शन!

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।