Move to Jagran APP

पहाड़ी पर फंसे दो ट्रैकरों को सेना ने सुरक्षित निकाला

जोशीमठ मेेंं रास्ता भटककर ऋषिकुंड सजधार ट्रैक की पहाड़ी पर फंसे दो युवकों को सेना व आइटीबीपी के जवानों ने तीन घंटे के अभियान के बाद सुरक्षित निकाल लिया।

By BhanuEdited By: Published: Thu, 30 Nov 2017 08:43 AM (IST)Updated: Thu, 30 Nov 2017 08:56 PM (IST)
पहाड़ी पर फंसे दो ट्रैकरों को सेना ने सुरक्षित निकाला

जोशीमठ(चमोली), [जेएनएन]: तीन दिन पूर्व रास्ता भटककर ऋषिकुंड सजधार ट्रैक की पहाड़ी पर फंसे दो युवकों को सेना व आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों ने तीन घंटे के अभियान के बाद सुरक्षित निकाल लिया। इसके साथ ही चट्टान से फिसलकर खाई में गिरे ट्रैकर का शव भी गुरुवार को बाहर निकाला गया। एडीएम जोशीमठ योगेंद्र सिंह का कहना है कि युवकों की ओर से ट्रैकिंग की अनुमति नहीं ली गई है। इस मामले में राजस्व पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ करेगी।

चमोली जिले के सीमांत तहसील मुख्यालय जोशीमठ से लगभग 30 किमी दूर ऋषिकुंड सजधार ट्रैक पर जुआग्वाड़ के पास दो ट्रैकरों के पहाड़ी पर फंसे होने की सूचना बुधवार सुबह तहसील प्रशासन को मिली थी। इस पर प्रशासन व एसडीआरफ की टीम ने रेस्क्यू भी चलाया, लेकिन पहाड़ी के दुर्गम होने के कारण देर शाम तक टीम युवकों तक नहीं पहुंच पाई। ऐसे में प्रशासन को सेना व आइटीबीपी के जवानों की मदद लेनी पड़ी। गुरुवार को सेना व आइटीबीपी के दल ने दोनों युवकों को सुरक्षित पहाड़ी से निकाला।

एडीएम जोशीमठ योगेंद्र सिंह ने बताया कि सेना व आइटीबीपी के जवान गुरुवार सुबह पांच बजे घटना स्थल के लिए रवाना हुए और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार दोपहर एक बजे टीम ने भूपेंद्र वर्मा पुत्र नारायण दास (सचिला विहार, मनाली, हिमाचल प्रदेश) व सुधांशु तोमर पुत्र सुशील तोमर (ग्राम बाड़वाला, विकासनगर, देहरादून) को निकालने में सफलता पाई। इसके साथ ही पहाड़ी से फिसलकर खाई में गिरे 29 वर्षीय योगेश नयाल पुत्र इंद्र नयाल (बिठोरिया, हल्द्वानी, नैनीताल) के शव को भी सुबह खाई से निकाल लिया गया।

युवकों ने बताया कि 26 नवंबर को वे ऋषिकुंड ट्रैक पर मुआयना करने गए थे, लेकिन, वापसी के दौरान शार्टकट के चक्कर में मंगलवार शाम वे पहाड़ी पर फंस गए। बुधवार सुबह उन्होंने रस्सी के सहारे पहाड़ी से निकलने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान फिसलने से योगेश खाई में जा गिरा और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: गहरी खाई में गिरा होमगार्ड, तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाला

यह भी पढ़ें: कार खाई में गिरी, पुलिस कर्मी की मौत; तीन घायल

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा जिले में बोलेरो खाई में गिरी, चालक की मौत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.