Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: तीसरी बार टिकट मिलने के बाद जनता के बीच पहुंचे अजय टम्टा, लोकसभा चुनावों को लेकर कर दिया ये दावा

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने अपने तीन प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। तीसरी बार टिकट मिलने के बाद सांसद अजय टम्टा गरुड़ पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका भव्य व जोरदार स्वागत किया। गरुड़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद अजय टम्टा ने कहा कि पार्टी के विश्वास पर वो खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

By ghanshyam joshi Edited By: Swati Singh Published: Fri, 08 Mar 2024 03:06 PM (IST)Updated: Fri, 08 Mar 2024 03:06 PM (IST)
गरुड़ में सांसद अजय टम्टा ।मध्य। का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता। जागरण।

संवाद सूत्र, गरुड़। तीसरी बार टिकट मिलने के बाद सांसद अजय टम्टा गरुड़ पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका भव्य व जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अजय टम्टा हैट्रिक बनाएंगे। उन्होंने जनता के बीच में जाकर चुनावी माहौल का भांपा। अजय टम्टा पर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा जताया है।

गरुड़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद अजय टम्टा ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें तीसरी बार लोकसभा का टिकट देकर उन पर विश्वास जताया। वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

तीसरी बार मिलेगा जनता का आशीर्वाद: अजय टम्टा

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि उन्हें तीसरी बार भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा और वे संसद में पुनः निर्वाचित होकर जाएंगे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अजय भारी मतों से हैट्रिक बनाएंगे। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट,जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, महामंत्री घनश्याम जोशी, इंद्र सिंह बिष्ट, मंगल राणा, ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, महेश ठाकुर, जनार्दन लोहुमी, जेसी आर्य, कैलाश खुल्बे,नवीन खोलिया शामिल हुए।

ये लोग रहे उपस्थित

इनके अलावा हरीश रावत, दीपक खुल्बे, चंदन बोरा, शंकर सिंह परिहार, आकाश रावत, गिरीश रावल, दयाल काला, रमेश जोशी उमेद रावल नंदन थापा, सुरेश खेतवाल, दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश रावल, कमलेश पांडे, दिनेश गोस्वामी, राजू नेगी, तायरा बानो, धनी देवी, अनीता आर्य समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड की पांच सीटों के लिए बीजेपी की रणनीति तैयार, 78 वार रूम देंगे चुनावी रणनीति को धार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.