Move to Jagran APP

Raebareli Road Accident: सड़क हादसों में तीन की मौत, 12 घायल; तेज रफ्तार और बेपरवाही बन रही हादसों की वजह

यूपी के रायबरेली में अलग-अलग हादसों में सोमवार को तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पास के सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। भदोखर के कुचरिया स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात लोडर की टक्कर से बाइक सवार डीह के पूरे भवन निवासी फतेह बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई।

By Pulak Tripathi Edited By: Vinay Saxena Published: Tue, 30 Apr 2024 11:49 AM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 11:49 AM (IST)
हरचंदपुर में हादसे में क्षतिग्रस्त कार।- जागरण

जागरण टीम, रायबरेली। अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में सोमवार को तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पास के सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

loksabha election banner

रायबरेली: भदोखर के कुचरिया स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात लोडर की टक्कर से बाइक सवार डीह के पूरे भवन निवासी फतेह बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूरे देवघर के संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। भदोखर थानेदार शिवाकांत पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

हरचंदपुर: रायबरेली-लखनऊ हाइवे पर गैस एजेंसी के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। हादसे में कानपुर के सरसौल निवासी करन, सुधीर सिंह, गोमती नगर लखनऊ के प्रशांत शर्मा व हिमांशु सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक बाल-बाल बच गया। सभी घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

जगतपुर: गुरुगुजपुर निवासी रामनिवास व राम स्वरूप, अकोडिहा के राजबहादुर भदोखर के भांव गांव बारात गए थे। रविवार की देर जमालपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में राज बहादुर व रामनिवास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामस्वरूप काे जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। भदोखर थानेदार शिवाकांत पांडेय का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

ऊंचाहार: पहली घटना गदागंज के लल्ली की चक्की चौराहे के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पूरे पवारन निवासी बुजुर्ग बच्चू लाल यादव व शमशेर घायल हो गए। बच्चूलाल यादव को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दूसरी घटना में उमरन बाजार में दो बाइकों की भिड़ंत में नसीराबाद थाने में तैनात दारोगा ताफूज अहमद व सलाेन निवासी मोहम्मद फैजल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीसरी घटना में आलापुर के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से प्रतापगढ़ के लाला बाजार निवासी ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बछरावां: बख्शी खेड़ा गांव के सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके भाई नागेंद्र कुमार व बहनोई उमेश कुमार मोटरसाइकिल से निमंत्रण जा रहे थे। तिलेंडा गांव के पास रुके, तभी ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। नागेंद्र को गंभीर चोटें आई हैं। चालक ट्रैक्टर को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया। घायल को सीएचसी ले जाया गया। जहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। (संसू)

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

रायबरेली: अरखा से परियावां स्टेशन के बीच रेलवे गेट पर साेमवार की भोर एक युवक बरेली पैसेजर से कट गया। जिसके कारण करीब 15 मिनट तक गाड़ी खड़ी रही। ऊंचाहार आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मनोज भारद्वाज ने बताया कि मृतक प्रतापगढ़ के कोराली नवाबगंज का रहने वाला है। युवक के शव को नवाबगंज थाने की पुलिस ले गई है। बताया कि शनिवार काे अरखा व परियावां रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन से दो मीटर दूर अज्ञात महिला का शव भी मिला था। उसका भी शव नवाबगंज की पुलिस ले गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.