Move to Jagran APP

सियासत की बेल में चल रही घरवापसी की पाठशाला

विमल पाण्डेय, रायबरेली : धर्म परिवर्तन के बहाने प्रदेश में गर्म हुई सियासत की कोई थाह नहीं मिल पा र

By Edited By: Published: Wed, 17 Dec 2014 05:38 PM (IST)Updated: Wed, 17 Dec 2014 05:38 PM (IST)

विमल पाण्डेय, रायबरेली : धर्म परिवर्तन के बहाने प्रदेश में गर्म हुई सियासत की कोई थाह नहीं मिल पा रही है। सोनिया के संसदीय क्षेत्र में उक्त मामले में बेचैनी कुछ अलग ही है। धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को घर वापस लाने की एक बड़ी पहल यहां विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल कर रही है। सोनिया के गढ़ में चल रही इस पाठशाला से पुलिस महकमा भी एलर्ट है। जिले के उन ग्रामों पर बजंरगियों की निगाहें दौड़ रही हैं जहां तीन साल पहले कभी धर्म परिवर्तन की चिंगारी फूटी थी।

वीवीआईपी रायबरेली राजनैतिक नजरिए से हमेशा प्रभावी रही है। यहां सियासत का रंग भले ही चोखा रहा हो लेकिन आस्था और धर्म के नाम पर कभी भी द्वंद नहीं चला। धर्म परिवर्तन के मामले में तीन वर्ष पहले एक बार हंगामा हुआ था। दरअसल जिले के लालगंज और सलोन तहसील क्षेत्र में एक दर्जन ग्रामों के गरीब परिवारों को पैसे देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला संज्ञान में आते ही यहां सियासत गर्म हो गई थी। लालगंज के सूदनखेड़ा में किराए के भवन में एक चर्च चल रहा है जहां गरीब लोगों को आर्थिक मदद के बहाने उनके धर्म परिर्वतन की राह बनाई जाती है। कई बार उक्त मामले में विश्व हिंदू परिषद ने खासा हंगामा भी किया था। इधर कई सालों से मामला शांत था। लेकिन अंदर ही अंदर सियासत गर्म थी ।

दो हजार लोगों ने किया धर्म परिवर्तन

जिले में सौ परिवारों को घर वापसी के लिए कुछ तैयारियां बनाई जा रही हैं। जिसके कारण ही बवाल बढ़ता माना जा रहा है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है। इनमें सारे परिवार लालगंज तहसील क्षेत्र बताए जा रहें हैं जबकि कुछ परिवार सलोन तहसील क्षेत्र में भी बताए जा रहें हैं। जिले में बीते तीन वर्षो में दो हजार लोगों ने धर्म परिर्वतन किया है। इनमें अधिकाधिक लालगंज और सलोन तहसील क्षेत्र के हैं। यह दावा विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय महासचिव राम गोपाल त्रिपाठी ने किया। उन्होने बताया कि गंाव के भोले-भाले लोगों को रुपए देकर लालचवश इसाई बनाया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा एक संगठन सक्रिय है जिसको बेनकाब किया जाएगा। मामले में समझाबुझा कर लोगों को घर वापसी के लिए प्रेरित किया जाता है। श्री त्रिपाठी ने इस बात की पुष्टि करते हुए दावा किया है कि जल्द ही बहके लोग अपने घरों को वापस होगें। आरोप लगाया कि देश स्तर पर हिंदुओं को विखंडित करने की एक बड़ी साजिश चल रही है जिसे बेनकाब किया जाएगा।

------

चिन्हित किए गए ग्राम और कस्बे

रायबरेली : विश्व हिंदू परिषद ने एक साल पहले ऐसे ग्रामों का चयन किया था जहां व्यापक पैमाने पर धर्म परिवर्तन की गतिविधियां चल रहीं हैं इनमें शहर क्षेत्र के अलावा लालगंज में चकसूदनपुर, बाजपेईपुर, चकमलिक भीटी प्रमुख हैं। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय महासचिव राम गोपाल त्रिपाठी ने बताया कि लालगंज में ही एक हजार लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है ।

==

बनाया गया निशाना

रायबरेली : जिले के हरिजनों को कथित ईसाई पादरियों ने सर्वाधिक निशाना बनाया है। इनमें पासी और लोध विरादरी के लोग सर्वाधिक है । यह दावा है विश्व हिंदू परिषद का। परिषद ने ऐसे परिवारों का चिन्हीकरण भी शुरु कराया है ।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.