खजाने की बात फैलने से स्वामी ओमजी प्रशासन से खफा
लखनऊ। राव राजा रामबक्स सिंह किले में खजाना होने की बात फैलने से शोभन सरकार के शिष्य प्रशासन
लखनऊ। राव राजा रामबक्स सिंह किले में खजाना होने की बात फैलने से शोभन सरकार के शिष्य प्रशासन से असंतुष्ट हैं। स्वामी ओम जी ने कहा कि एसडीएम ने किले की नापजोख के दौरान मीडिया को खजाना होने की जानकारी देकर छीछालेदर कर दी। हमने सरकार के आदेश पर प्रशासन से लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार को किले में हजार टन खजाना होने की जानकारी देकर जाच पड़ताल के बाद खोदवाने के लिए पत्र लिखा था। यह सब गोपनीय था। किले में खजाना होने का स्वप्न आने की बात मीडिया की देन है। शोभन सरकार को तो पहले से ही पता था कि वहा सोना मौजूद है। प्रभु की इच्छा से अब उनकी मर्जी हुई तो उन्होंने इसका खुलासा कर दिया। उनकी नाराजगी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की खुदाई के ढंग और इसमें लगने वाले समय पर भी है। इन सब स्थितियों के बाद खुदाई की तैयारी ने गति पकड़ ली।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।