Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुद्ध के बताए रास्तों पर चलने से नहीं होगी युद्ध की जरूरतः मायावती

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 05:59 PM (IST)

    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कहा कि महात्मा बुद्ध के रास्तों पर चलेंगे तो युद्ध की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    Hero Image

    लखनऊ (जेएनएन)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कहा कि महात्मा बुद्ध के रास्तों पर चलने से युद्ध की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युद्ध से बुद्ध के रास्तों पर जाने पर मायावती ने कहा कि दुनिया पहले बुद्ध के रास्तों पर चलने का पूरा-पूरा प्रयास करें। इसके बाद युद्ध की जरूरत ही नहीं रह जाएगी। मोदी जगह-जगह जातिवाद और सामाजिक बुराइयों पर जुमलेबाजी कर रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती असली अंबेडकरवादी हैं तो बौद्ध धर्म स्वीकारें-अठावले

    मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सेना ने जान हथेली पर रखकर सर्जिकल स्ट्राइक की, सेना सदैव देश और जनहित में लगी रहती है। मोदी ने इतिहास का खूब वर्णन किया है। जटायु और श्रीराम की चर्चा की परन्तु सेना को चर्चा में लाना भूल गए। उन्होंने कहा कि बुद्ध और बाबा साहब के बताए रास्तों पर चलने से ही सर्वजन का भला हो सकता है।