निकाह का झांसा देकर मौलवी ने पार की हैवानियत की हद, रिपोर्ट दर्ज
वाराणसी में निकाह का झांसा देकर एक मौलवी ने हैवानियत कर हद पार कर दी। जलालीपुरा की एक युवती संग साल भर मुंह काला करता रहा। जब युवती ने निकाह के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो गाली गलौज के साथ देख लेने की धमकी भी दी।
लखनऊ। वाराणसी में निकाह का झांसा देकर एक मौलवी ने हैवानियत कर हद पार कर दी। जलालीपुरा की एक युवती संग साल भर मुंह काला करता रहा। जब युवती ने निकाह के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो गाली गलौज के साथ देख लेने की धमकी भी दी। पीडि़ता की तहरीर पर जैतपुरा पुलिस ने इटावा कोतवाली निवासी अहले हदीस के मौलाना जर्जिस इलियास के खिलाफ दुराचार, अप्राकृतिक दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पीडि़ता ने मौलाना की तकरीर की सीडी पर छपे मोबाइल नंबर पर धार्मिक जानकारी प्राप्त करने के लिए काल लगाई थी। इसके बाद से मौलाना उसे बराबर काल करने लगा। इससे उनके बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। मौलाना ने उससे निकाह करने को कहा पर उससे पहले मिलने के लिए छावनी क्षेत्र स्थित एक होटल में बुलाया। वहां रात रुकने को मजबूर किया और उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। इस दौरान वह रोने लगी तो आरोपी ने निकाह का भरोसा दिया। इसके बाद १० से १५ दिनों में वह जरूर मिलता और शारीरिक शोषण करता। आखिरी बार ३० मार्च २०१५ को मुगलसराय के एक होटल में बुलाया और मुंह काला किया। इस बार जब निकाह का दबाव बनाया तो उसने पहले से शादीशुदा व पिता होने की जानकारी दी। इसके बावजूद उसने दूसरी शादी कर अलग रखने की बात कही। इसके बाद वह पीडि़ता को फोन करने पर मानसिक तौर पर परेशान करने लगा और गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। एक माह पूर्व पीडि़ता इटावा स्थित उसके घर गई लेकिन वह मिला नहीं। पीडि़ता ने सीएम से लगायत पुलिस महानिदेशक तक गुहार लगाई। आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।