Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा से निष्कासित बदायूं विधायक पर अपहरण का मुकदमा

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 10:22 PM (IST)

    सपा से निष्कासित सदर विधायक आबिद रजा और उनके पीआरओ अजहर सिद्दीकी के खिलाफ अपहरण कर फिरौती वसूलने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    बदायूं (जेएनएन)। सपा से निष्कासित सदर विधायक आबिद रजा और उनके पीआरओ अजहर सिद्दीकी के खिलाफ अपहरण कर फिरौती वसूलने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
    बिनावर थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर थरा निवासी निहालुद्दीन ने एसपी सिटी अनिल कुमार यादव के सामने पेश होकर बताया था कि सदर विधायक आबिद रजा और उनके पीआरओ अजहर सिद्दीकी ने उसके बेटे पप्पू का अपहरण कर 25 लाख की फिरौती वसूली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिसाहड़ा में समझौतेे के बाद हुआ रवि के शव का अंतिम संस्कार

    उसने बताया कि धोखाधड़ी के एक मुकदमे से पप्पू का नाम निकलवाने को वह करीब दो साल पहले सदर विधायक आबिद रजा के आवास पर गया था। आरोप है, तब विधायक और उनके पीआरओ ने मुकदमे से नाम निकलवाने के लिए 25 लाख रुपये पार्टी फंड में जमा करने को मांगे। वह इतनी रकम उस समय नहीं दे सका तो उसके बेटे पप्पू को कोठी के अंदर ही बंधक बना लिया गया। दोनों ने उसके बेटे को मारा पीटा। वह किसी तरह घर के जेवरात आदि बेचकर वर्ष 2014 में 28 नवंबर को विधायक की कोठी पर रुपये लेकर पहुंचा।

    तस्वीरें- कई खूबियों से लैस है मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नया दफ्तर 'लोकभवन

    तब बीस लाख विधायक और पांच लाख रुपये पीआरओ अजहर ने लेने के बाद उसके बेटे को छोड़ दिया। लेकिन मुकदमे से नाम नहीं निकला। इसके बाद पुलिस ने उसके बेटे को जेल भेज दिया। निहालुद्दीन ने बताया कि पैसे वापस मांगने पर उसकी पिटाई कर तमाम फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देते हुए उसको भगा दिया जाता था। कैबिनेट मंत्री आजम खां का करीबी होने से पुलिस भी नहीं सुनती।

    तस्वीरें- मेरठ रोड-शो में बोले राहुल, मोदी सरकार सिर्फ अमीरों की

    एसपी सिटी के आदेश पर मामले की जांच की गई थी। प्रथम ²ष्टया आरोप सही पाए गए। वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। - एसपी उपाध्याय, सदर कोतवाल
    यह सब सांसद धर्मेंद्र यादव के इशारे पर हो रहा है। मेरे ऊपर मुकदमा भी इसी वजह से दर्ज हुआ है। - आबिद रजा, सदर विधायक।

    मुजफ्फरनगर में पुलिस कस्टडी में हत्यारोपी की गोली मारकर हत्या