Move to Jagran APP

यूपी में 33 आइपीएस व 11 पीपीएस का तबादला

लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने एक फिर 33 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनके साथ

By Edited By: Published: Sat, 16 Aug 2014 03:07 PM (IST)Updated: Sat, 16 Aug 2014 03:07 PM (IST)

लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने एक फिर 33 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनके साथ ही 11 पीपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इन तबादलों में आगरा व देवीपाटन रेंज के डीआइजी, गोरखपुर, बांदा, भदोही, मुथरा, बिजनौर, ललितपुर और अंबेडकरनगर जिलों के पुलिस कप्तान बदल गये हैं।

विजय ंिसह मीना को डीआइजी आगरा रेंज से आईजी डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है जबकि लक्ष्मी ंिसह डीआइजी पीएसी सेक्टर मेरठ को डीआइजी आगरा रेंज के पद पर भेजा गया है। पदमजा चौहान डीआइजी, पीएसी सेक्टर आगरा को डीआइजी सीबीसीआइडी, सत्येन्द्र कुमार कौल डीआइजी इओडब्ल्यू को डीआइजी खाद्य प्रकोष्ठ, रघुवीर लाल डीआइजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन को डीआइजी पीटीएस मुरादाबाद, विजय कुमार गर्ग डीआइजी देवीपाटन को डीआइजी कार्मिक मुख्यालय, जितेन्द्र प्रताप ंिसह डीआइजी पीटीएस गोरखपुर को डीआइजी देवीपाटन मंडल, राम कृष्ण भारद्वाज सेनानायक 20वीं पीएसी आजमगढ़ को एसएसपी गोरखपुर, आकाश कुलहरी एसएसपी गोरखपुर को सेनानायक 20वीं पीएसी आजमगढ़, शचि घिल्डियाल: एसपी को एसपी सीबीसीआइडी लखनऊ, शरद सचान डीजीपी से संबद्ध को सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी, अनिल कुमार राय डीजीपी से संबद्ध को एसपी मेरठ, सुभाष ंिसह बघेल: डीजीपी से संबद्ध को सेनानायक 15वीं पीएसी आगरा, डॉ.मनोज कुमार एसपी स्थापना डीजीपी कार्यालय को एसपी सतर्कता मेरठ, पंकज कुमार एएसपी सीबीसीआइडी को एसपी कानून व्यवस्था लखनऊ, गोपेश नाथ खन्ना उपसेनानायक 11वीं पीएसी के सेनानायक 25वीं पीएसी रायबरेली, अशोक कुमार एएसपी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को सेनानायक 44वीं पीएसी मेरठ, भारती ंिसह एएसपी (अपराध) नोएडा को सेनानायक 41वीं पीएसी गाजियाबाद, माधव प्रसाद वर्मा एएसपी (अपराध) कानपुर को एसपी सतर्कता लखनऊ, सभाराज एएसपी डीजीपी कार्यालय को सेनानयक छठवीं पीएसी, रमेश: उपसेनानायक 48वीं वाहिनी को एसपी भ्रष्टाचार निवारण लकनऊ, विजय कुमार दीक्षित एसपी सीबीसीआइडी को सेनानायक 10वीं वाहिनी, श्रीपर्णा गांगुली सेनानायक 10वीं पीएसी को एसपी प्रशासन लखनऊ, पीयूष श्रीवास्तव: डीजीपी संबद्ध को एसपी बांदा, राम बहादुर एसपी, एसआइटी व एसपी सतर्कता अधिष्ठान, सुभाष चन्द्र दुबे एसपी भदोही को डीजीपी से संबद्ध, अमित वर्मा एसपी खाद्य प्रकोष्ठ को एसपी एसीओ लखनऊ, विक्रमादित्य सचान एसपी अभिसूचना गोरखपुर को एसपी भदोही (संत रविदासनगर), नितिन तिवारी: एसएसपी मथुरा को डीजीपी कार्यालय से सबंद्ध, सत्येन्द्र कुमार ंिसह डीजीपी संबद्ध को एसपी बिजनौर, उमेश कुमार श्रीवास्तव एसपी बिजनौर को एसपी अंबेडकरनगर, किरन एस एसपी अंबेडकरनगर को एसपी ललितपुर तथा मंजिल सैनी सेनानायक 49वीं वाहिनी को एसएसपी मथुरा के पद पर भेजा गया है।

एएसपी

प्रबल प्रताप सिंह : एएसपी देवरिया के लिए स्थानांतरणाधीन-तबादला निरस्त, अब एएसपी यातायात मुरादाबाद बने रहेंगे, संजय ंिसह: एएसपी बिजनौर (नगर)-एएसपी देवरिया, रुचिता चौधरी: एएसपी (अपराध) मथुरा का तबादला संशोधित-अब एएसपी सुल्तानपुर, लल्लन राय: एएसपी बांदा के लिए तबादला संशोधित-अब एएसपी पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, राम स्वरूप: एएसपी पुलिस मुख्यालय-एएसपी बांदा, संजय कुमार यादव: एएसपी एटा-एएसपी फिरोजाबाद (नवसृजित पद), मंशाराम गौतम: एएसपी सीबीसीआइडी मेरठ- एएसपी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, विसर्जन ंिसह यादव: एएसपी बदायूं-एएसपी एटा, श्रीकृष्ण: एएसपी सुल्तानपुर के लिए तबादला निरस्त: अब एएसपी डीजीपी कार्यालय से संबद्ध, कुंवर ज्ञानान्जय ंिसह: एएसपी सुरक्षा मुख्यालय: एएसपी खीरी, बालेन्द्र भूषण ंिसह: एएसपी खीरी से एएसपी बदायूं होंगे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.