Move to Jagran APP

शिव को अर्पित कर दें सारे अवगुण

By Edited By: Published: Thu, 27 Feb 2014 06:38 PM (IST)Updated: Thu, 27 Feb 2014 06:39 PM (IST)

बलिया : नगर के सेठ कालोनी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केंद्र पर गुरुवार को शिव जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका बीके उमा ने आह्वान किया कि मानव आज के दिन अपने तमाम दुर्गुणों को शिव का अर्पित कर नेक इंसान बनने का संकल्प ले। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि मनाने का मतलब ही कि मानव पांच बुराइयों काम, क्रोध, लोभ, मोह व अहंकार को अर्पित कर देना। परमात्मा शिव के ज्योतिर्बिदु को मन-बुद्धि से निरंतर याद करें। सिविल जज कविता मिश्रा, बीके पूजा, बीके दमयंती, बीके सुरेश, बीके कमलाकर, अभय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

बैरिया प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रकबा टोला शाखा एवं माउंट आबू राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शांति शोभा यात्रा निकाली गई। शाखा के सैकड़ों भाई बहनों ने बैरिया, रानीगंज, सुरेमनपुर सहित विभिन्न गांवों में कलश यात्रा के माध्यम से जन-जन को चरित्र निर्माण मर्यादित जीवन जीने की कला, विश्व शांति व राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। यात्रा में लक्ष्मी नारायण 12 ज्योतिर्लिग की मनोरम झांकी भी निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत शशिकांत मणि द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। इसके बाद शाखा की मुख्य संचालिका बीके पुष्पा बहन ने कहा कि अज्ञानता व विकारों के अंधकार को मिटाने के लिए शिव का अवतरण होता है, जिसे हम शिवरात्रि कहकर पुकारते हैं। बीके कविता, बीके सच्चिदानंद, नरेंद्र, अजय, श्रीराम, शिवदास, परशुराम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.