Move to Jagran APP

मालगाड़ी के चार डिब्बों में लगी आग

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : मुगलसराय से इलाहाबाद आ रही कोयला लदी मालगाड़ी के चार डिब्बों में आग लग गई

By Edited By: Published: Wed, 15 Oct 2014 06:39 PM (IST)Updated: Wed, 15 Oct 2014 06:39 PM (IST)

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : मुगलसराय से इलाहाबाद आ रही कोयला लदी मालगाड़ी के चार डिब्बों में आग लग गई। इससे रेल महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर आनन-फानन में भीरपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के अलावा दमकल की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। काफी देर के प्रयास के बाद उस पर काबू पाया जा सका। इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

loksabha election banner

भंडारीदह से हरदुआगंज एनटीपीसी प्लांट आ रही कोयला लदी मालगाड़ी लगभग 12.15 बजे भीरपुर रेलवे स्टेशन से पास हो रही थी। भीरपुर के स्टेशन मास्टर कृष्ण मोहन ने उस मालगाड़ी के चार वैगन से धुंआ निकलते देखा। उन्होंने इसकी सूचना वॉकी टॉकी से गार्ड को दी। इस पर गार्ड ने स्टेशन पर मालगाड़ी रुकवा दी। साथ ही इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन को मेन लाइन हटाकर लूप लाइन पर लाया गया। इतने में धुंए के बीच से लपटें निकलें लगीं। आग बुझाने के प्रबंध के लिए अधिकारियों से संपर्क किया गया। ब्रैकवान से 24वें, 25वें, 26वें, 27वें में आग की लपटें उठ रही थीं। सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची तो ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) में बिजली का सप्लाई रोक दी गई और ट्रेनों का संचालन बंद करा दिया गया। फिर आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ। तकरीबन पौने दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। अन्य बोगी में आग की संभावनाओं को परखा गया। उसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

गार्ड रहीश हसन ने बताया कि घर्षण के कारण कोयले में आग लगने की संभावना है। उनके मुताबिक एक बोगी में लगभग 200 टन कोयला होता है इसलिए कितना जल गया है उसके बारे में बाद में ही आंकलन किया जा सकता है। इस घटना के चलते मालगाड़ियों समेत महानगरी एक्सप्रेस व ब्रह्मपुत्र मेल विलंबित हो गई।

-------

पचदेवरा रेलवे क्रासिंग पर लगा जाम

करछना, इलाहाबाद : भीरपुर रेलवे स्टेशन पर आग के कारण दोनों तरफ ट्रेनें भी खड़ी हो गईं। इसके चलते पचदेवरा रेलवे क्रासिंग पर दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया। जाम कई घंटों तक वाहन फंसे रहे। जाम देखकर करछना गोहनिया जाने वाले लोगों ने दूसरे रास्ते का रुख किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.