Move to Jagran APP

अलीगढ़ के युवक की लापता पत्नी खोजने पर 11 लाख का इनाम

अलीगढ़ के खैर के निवासी सुशील कुमार शर्मा ने अपनी लापता पत्नी को खोज कर लाने के लिए ११ लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

By Nawal MishraEdited By: Published: Sun, 21 Aug 2016 06:40 PM (IST)Updated: Mon, 22 Aug 2016 01:44 PM (IST)

अलीगढ़ (संतोष शर्मा)। यह कहानी फिल्मी नहीं है पर उससे कम भी नहीं है। इसमें सबकुछ है, प्रेमी-प्रेमिका, प्रेम विवाह, मिलना, बिछुड़ना और अंत में अदावत भी। कहानी का सार यह है कि खैर के एक युवक को यहीं की युवती से प्रेम हो गया। उन्होंने घर से भाग कर शादी कर ली, ऑनर किलिंग का भय सताया तो अदालत से सुरक्षा की गुहार लगाई। फिर दोनों जुदा हो गए। अब युवक ने अपनी पत्नी को ढूंढ कर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया है।

उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

आखिर मामला क्या है?

अलीगढ़ के खैर के निवासी सुशील कुमार शर्मा ने यहीं की एक युवती से 18 मार्च 2015 को आर्य समाज मंदिर, नोएडा में प्रेम विवाह किया था। इस शादी से परिवार के लोग संतुष्ट नहीं थे, सो नवदंपती को जान का खतरा भी सताया। दंपती ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई। न्यायालय से सुरक्षा मिलने के बाद सुशील कुमार 23 अप्रैल 2016 को पत्नी संग अपने घर पहुंचा। इससे एक दिन पहले 22 अप्रैल को उसने आर्य समाज का प्रमाण पत्र, गाजियाबाद तहसील का विवाह प्रमाण पत्र, पत्नी का हस्त लिखित पत्र और हाईकोर्ट का प्रोटेक्शन लेटर डीएम, एसएसपी और खैर इंस्पेक्टर को पोस्ट किया ताकि सुरक्षा मिल सके। सुशील का आरोप है 24 अप्रैल को उसकी पत्नी के पिता, भाई उसके घर आए और यकीन दिलाया कि वे विधि विधान से दोनों की शादी करा देंगे। इसी भरोसे पर सुशील ने अपनी पत्नी को उनके साथ जाने दिया। 26 अप्रैल को पत्नी ने सुशील को फोन कर बताया कि ये लोग जबरन मेरी दूसरी शादी कराना चाहते हैं, मारने की धमकी भी देते हैं। इसके बाद सुशील ने थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मई में लड़की के परिवार के लोग उसके घर आए और बताया कि 29 अप्रैल को उसकी पत्नी की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिर कोर्ट की शरण

सुशील ने बताया कि जब पुलिस ने मेरी नहीं सुनी तो मैंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर की। इस पर आरोपी पक्ष ने कोर्ट में शपथ पत्र दिया कि लड़की मर गई। इस मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर को होनी है। 111 लाख का इनाम : पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहे सुशील ने एलान किया है कि जो भी मेरी पत्नी का पता बताएगा उसे 11 लाख का इनाम दिया जाएगा। सुशील का मानना है कि उसकी पत्नी मरी नहीं है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.