Move to Jagran APP

Weather Update: चुभती-जलती गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, अब तीन दिन लू करेगी परेशान, 43.4 डिग्री पहुंचा आगरा का तापमान

UP Weather Forecast For Three Days अब तीन दिन लू करेगी परेशान शनिवार को अधिकतम तापमान में शुक्रवार की अपेक्षा दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार 28 से 30 अप्रैल तक लू चलेगी। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा।

By Nirlosh Kumar Edited By: Abhishek Saxena Published: Sun, 28 Apr 2024 07:14 AM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2024 07:14 AM (IST)
Weather Update: अब तीन दिन लू करेगी परेशान

जागरण संवाददाता, आगरा। सूरज के तल्ख तेवरों से परेशान लोगों की परेशानी अब लू बढ़ाएगी। माैसम विभाग ने रविवार से मंगलवार तक लू चलने का पूर्वानुमान जताया है। अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। शनिवार को अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

loksabha election banner

आगरा में शुक्रवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 43.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। शुक्रवार सीजन का सबसे गरम दिन रहा था। शनिवार को सुबह नौ बजे से ही सूरज के तेवर तल्ख नजर आए। दिन चढ़ने के साथ सूरज के तेवर और तीखे होते चले गए। दोपहर 12 से शाम चार बजे तक जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले।

ये भी पढ़ेंः Agra News: कुछ दिनों में ही खराब हो गई नई टीवी, कंपनी ने नहीं कराया सही, आयोग ने ग्राहक के हित में सुनाया फैसला

ताजमहल में बिगड़ी पर्यटकों की तबीयत

ताजमहल में शनिवार को कई पर्यटकों की तबीयत गर्मी की वजह से बिगड़ी। सऊदी अरब से आईं साजिया की तबीयत बिगड़ गई। स्मारक परिसर में ही उन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। उनकी साथी को भी गर्मी की वजह से दिक्कत हुई। गर्मी की वजह से संजू एसजी. की तबीयत भी खराब हुई। उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। आधा दर्जन से अधिक पर्यटकों की प्राथमिक चिकित्सा ताज पूर्वी गेट स्थित डिस्पेंसरी में की गई।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर दहाड़े सीएम योगी; बोले- पहले देश को बांटा, अब संपत्ति को बांटने की साजिश कर रहा विपक्ष

लू लगने से अस्पतालों में मरीजों की बढ़ी संख्या 

लू लगने से बच्चों से लेकर युवाओं को उल्टी दस्त की समस्या हो रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इलेक्ट्रोलाइट की कमी से पेट दर्द की समस्या बढ़ रही है। एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही निजी अस्पतालों और क्लीनिक पर उल्टी दस्त, सिर दर्द, बेचैनी और घबराहट से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। पानी की कमी होने से गंभीर हालत में आ रहे बच्चों को भर्ती करना पड़ रहा है।

इलेक्ट्रोलाइट का असंतुलन हो रहा है

एसएन के मेडिसिन विभाग के डा मृदुल चतुर्वेदी ने बताया कि तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। पसीना अधिक निकल रहा है, इससे इलेक्ट्रोलाइट का असंतुलन हो रहा है। पेट दर्द, उल्टी की समस्या होने लगी है। गर्मी में लोग बाजार के खाद्य पदार्थ, गन्ने का जूस, आइसक्रीम का सेवन कर रहे हैं, गुणवत्ता ठीक ना होने पर संक्रमण का खतरा रहता है। इससे उल्टी दस्त के मरीज बढ़ रहे हैं।

बच्चे खाली पेट स्कूल जा रहे हैं

एसएन के बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डा नीरज यादव ने बताया कि बच्चे खाली पेट स्कूल जा रहे हैं, इससे पेट दर्द और उल्टी दस्त की समस्या हो रही है। गर्मी में स्कूल से लौट कर आ रहे हैं, धूप में रहने के बाद एसी में जाने और ठंडे पेय पदार्थ का सेवन करने से गले में खराश और बुखार की समस्या हो रही है।

ये करें

  • पानी, तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें
  • चाय कॉफी कम पीएं
  • धूप में निकलते समय चश्मे, छाते का प्रयोग करें
  • नीबू शिकंजी, छाछ का सेवन करें
  • रात में ज्यादा चिकनाई युक्त और मसालेदार भोजन का सेवन ना करें
  • खाली पेट घर से बाहर ना जाएं

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.