Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लव जिहाद को लेकर आगरा कचहरी में पथराव और तोड़फोड़

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2016 09:28 PM (IST)

    ताजनगरी आगरा में विवाहित युवती को लव जिहाद में फंसाकर भगाने के आरोपी शूटर अनस को लेकर दीवानी कचहरी परिसर में जमकर बवाल हुआ।

    आगरा (जेएनएन)। विवाहित युवती को लव जिहाद में फंसाकर भगाने के आरोपी शूटर अनस को लेकर दीवानी में जमकर बवाल हुआ। युवती की मां को धमकाते हुए एक वकील के चैंबर में घुसे आरोपी का पता लगते ही वकीलों ने चैंबर घेर लिया। पुलिस आरोपी को लेकर जैसे ही निकली, वकीलों ने उस पर हमला बोल दिया और जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस पर पथराव कर तीन गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए। युवती को भी बरामद कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Love Jihad: अलीगढ़ से अगवा छात्रा का बदायूं में धर्म परिवर्तन

    सोरों कटरा निवासी अनस कुछ दिन पहले गोली मारने के मामले में जेल से छूटा था, इसी दौरान उसने क्षेत्र की विवाहित युवती प्यार में फंसाया। उसे 4 सितंबर को घर के सामने से भगा ले गया। इसके बाद युवती ने परिजनों के खिलाफ अदालत में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाए कि पिता ने उसकी जबरन गुजरात में शादी करा दी, जबकि वह पहले ही अनस से शादी कर चुकी है। सोमवार को इस प्रार्थना पर दीवानी में सुनवाई थी।

    दोपहर 12 बजे युवती की मां और परिजन आरोपी की तलाश में दीवानी पहुंच गए। दोपहर एक बजे अनस और उसका भाई शारिक पहुंचे। युवती की मां और परिजनों ने दोनों को घेरा तो अनस हत्या और छोटी बेटी के चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी देकर एक वकील के चैंबर में घुस गया।

    दो किशोरियों से दुष्कर्म तीसरी ने अस्मत बचाने में दी जान

    युवती की मां की चीख सुनकर दर्जनों की संख्या में वकील जुट गए और लव जेहाद का मामला पता लगते ही चैम्बर घेर लिया। शरणदाता वकील की सूचना पर एएसपी हरीपर्वत अनुराग वत्स बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पहुंच गए। वकीलों ने दो टूक कह दिया कि जब तक युवती बरामद नहीं होगी, वे उसे चैंबर से बाहर नहीं निकलने देंगे। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने युवती को शहीद नगर से बरामद कर लिया।

    दोपहर 3 बजे पुलिस ने अनस को वकील के चैंबर से बाहर निकालते ही भीड़ उस पर टूट पड़ी। पुलिस ने किसी तरह उसे बचाते हुए जीप में बैठा लिया। इस पर अधिवक्ता महिलाएं जीप के सामने लेट गईं। किसी तरह पुलिस ने जीप को बाहर निकाल लिया। इसके बाद वकीलों ने पुलिस की गाडिय़ों पर पथराव कर दिया। इसमें एक बज्र वाहन, एक बोलेरो गाड़ी और एक जीप के शीशे फोड़ दिए। एएसपी अनुराग वत्स ने बताया कि पथराव के मामले में पुलिस ने थाना न्यू आगरा में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner