Move to Jagran APP

Agra Accident: शादी से लौट रहे दूल्हे के भाई-भाभी को ट्रक ने रौंदा, दंपती की मौत के बाद गमगीन माहौल में दुल्हन की विदाई

Agra Accident News शादी से लौट रहे पति-पत्नी को ट्रक ने रौंद दिया इस हादसे में पहले पति बाद में पत्नी की मौत हो गई। दो मौतों से परिवार की खुशियां गम में बदल गईं। बुधवार तड़के कमला नगर बाइपास पर ट्रक से हादसा हो गया। न्यू आगरा से भाई की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। नगला रामबल के रहने वाले थे दंपती।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Wed, 24 Apr 2024 10:21 AM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2024 10:21 AM (IST)
Agra News: दंपती की मौत से शादी वाले घर में मातम।

जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Accident News: भाई की शादी से घर लौट रहे दूल्हे के भाई-भाभी को कमला नगर बाईपास पर बुधवार सुबह तीन बजे ट्रक ने रौंद दिया। दुर्घटना में दूल्हे की भाभी की मौके पर मृत्यु हो गई। कुछ देर बाद भाई ने भी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में छह वर्षीय पुत्र घायल हो गया। राहगीर की सूचना पर पहुंचे बरात में आए लोग मौके पर दौड़ पड़े। उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने पर जाम लगा हंगामा कर दिया। स्वजन का कहना था कि समय पर उपचार मिल जाता तो युवक की जान बच सकती थी। बाइपास पर करीब एक घंटे लगे जाम को पुलिस ने स्वजन को किसी तरह समझाकर खुलवाया।

loksabha election banner

नगला रामबल के रहने वाले आकाश के भाई अजय की मंगलवार रात को शादी थी। अजय की बरात न्यू आगरा के कौशलपुर में आई थी। बाईपास पर ही बने मंडप में शादी का कार्यक्रम था। भाई की शादी में शामिल होने के बाद 28 वर्षीय आकाश उनकी पत्नी मीनू 25 वर्ष और छह वर्ष का बेटा आदि बाइक से घर आ रहे थे। कमला नगर बाइपास पर एक अस्पताल के सामने पीछे से आते ट्रक ने पति-पत्नी काे बाइक समेत रौंद दिया।

भाभी की मौके पर ही मौत हो गई

ट्रक का पहिया मीनू के ऊपर से निकल गया, उनकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। भाई अजय ने बताया घायल आकाश काफी देर तक तड़पते रहे। वह होश में थे। वहां से गुजरते एक आटो चालक से उन्होंने परिवार के लोगों को फोन कराया। हादसे की जानकारी मिलते ही शादी में आए लोग मौके पर दौड़ पड़े। उन्होंने आकाश को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

सूचना देने के एक घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची

सूचना देने के एक घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची तो आक्रोशित स्वजन ने बाईपास पर जाम लगा हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी स्वजन को समझाकर जाम खुलवाया। इस बीच बुधवार सुबह अस्पताल में भर्ती आकाश की भी मृत्यु हो गई।

Read Also: Lok Sabha Election: 22 थाना-52 हजार संदिग्ध पाबंद; राजस्थान-हरियाणा की सीमाएं भी होंगी सील, मथुरा में चुनाव के लिए सख्त हुई पुलिस

Read Also: Cheap Food In Trains: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, खाने में अब नहीं करनी होगी जेब ढीली, स्टेशनों पर सस्ती दर में मिलेगा भाेजन

घायल बेटे को कई घंटे बाद आया होश

घायल बेटे आदि को कई घंटे बाद होश आया। भाई अजय ने बताया आकाश और मीनू के दो बेटे हैं। चार वर्षीय छोटा बेटा आदर्श तबीयत खराब होने के कारण घर पर बाबा और दादी के पास रह गया था। थानाध्यक्ष कमला नगर सोवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

मदद की जगह दंपती के मोबाइल कर दिए गायब

बाईपास पर हादसे में पति-पत्नी की मृत्यु में एक बार फिर मानवीय संवेदना तार-तार हुई। घायल की मदद करने की जगह किसी राहगीर ने पति-पत्नी का मोबाइल गायब कर दिया। भाई अजय ने बताया कि हादसे के बाद आकाश होश में थे। उन्होंने परिवार को हादसे की जानकारी देने के लिए फोन करने का प्रयास किया, लेकिन उनके मोबाइल गायब थे। इस पर एक ऑटो चालक ने उनकी मदद की। आकाश से स्वजन का मोबाइल नंबर पूछकर उन्हें फोन किया।

गमगीन माहौल में हुई दुल्हन की विदाई

दूल्हा-दुल्हन के फेरे होने के बाद दंपती घर आ रहे थे।इसी दौरान हादसा हो गया। बुधवार सुबह स्वजन ने गमगीन माहौल में दुल्हन की विदाई की रस्म पूरी कराई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.