Move to Jagran APP

12 घंटे तक रेलवे टै्रक पर पड़ी रही अभागे की लाश

By Edited By: Published: Sun, 13 Jul 2014 10:41 PM (IST)Updated: Sun, 13 Jul 2014 10:41 PM (IST)

एत्मादपुर: पूरे बारह घंटे तक एक व्यक्ति का शव मितावली और बरहन रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा। संवेदनशून्य हो चुकी बरहन और एत्मादपुर पुलिस सीमा विवाद में उलझी रहीं। हद तो तब हो गई जब सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने भी मौके पर पहुंचने तक की जहमत नहीं उठाई। मृतक के परिवार के लोग थानों और जीआरपी के बीच घनचक्कर बने रहे।

घटना रविवार सुबह 8 बजे करीब की है। मितावली और बरहन रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की लाश पड़ी देखी। लाश के पास एक मोबाइल पड़ा था। गांव वालों ने उस मोबाइल में फीड नंबर पर कॉल किया तो मृतक की शिनाख्त अलीगढ़ निवासी 48 वर्षीय राधेश्याम पुत्र गोविंदराम निवासी प्रतिभा नगर, अलीगढ़ के रूप में हुई। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई। रेल ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों ने बरहन, एत्मादपुर थाने के अलावा जीआरपी बरहन को भी दी। इधर सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों के साथ नाते रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। ये लोग पूरे नौ घंटे तक कभी बरहन तो कभी एत्मादपुर थाने के चक्कर काटकर घटनास्थल से शव उठवाकर कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन संवेदनशून्य हो चुकी दोनों थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। घटनास्थल एक-दूसरे के क्षेत्र में होने की बात कहते हुए मृतक के परिजनों को टरकाती रही। रात आठ बजे करीब 12 घंटे बाद सीओ एत्मादपुर अवनीश कुमार के हड़काने पर एत्मादपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरवाया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.