स्नैपडील पर बहुत कम कीमत पर उपलब्ध हुए Xiaomi Mi4 और Mi पैड
Xiaomi के चाहने वालो के लिए खुशखबरी है, आज स्नैपडील पर Xiaomi Mi 4 और Mi पैड की खरीददारी पर शानदार आॅफर पाया जा सकता है
Xiaomi ने हाल ही में भारतीय बाजार में Mi 4 स्मार्टफोन और Mi पैड लांच किया था। Xiaomi के चाहने वालो के लिए खुशखबरी है, आज स्नैपडील पर Xiaomi Mi 4 और Mi पैड की खरीददारी पर शानदार आॅफर पाया जा सकता है।
Xiaomi ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि मी 4 और मी पैड आज आॅफर में कम कीमत में उपलब्ध हैं। कम कीमत के साथ यह दोनों डिवाइस स्नैपडील पर केवल एक दिन के आॅफर के साथ उपलब्ध है।
Xiaomi मी 4 के 16जीबी माॅडल को कंपनी ने 14,999 रुपये में लांच किया था, जो कि आज स्नैपडील आॅफर में 12,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं 12,999 रुपये में लांच किए गए मी पैड 16जीबी माॅडल को उपभोक्ता आज 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही इन डिवाइस की खरीददारी के लिए एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक आॅफर उपलब्ध होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।