Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिना बोले हर भाषा को करेगी ट्रांसलेट ये अनोखी टीशर्ट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sun, 24 Apr 2016 05:00 PM (IST)

    घूमने का शौक है लेकिन भाषा समझने में आती है परेशानी तो पहने ये टीशर्ट

    क्या आपको देश विदेश घूमने का शौक है लेकिन दूसरे राज्यों की या देशों की भाषा समझने में परेशानी आती है, तो अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। ट्रैवलिंग का पैशन रखने वालों के लिए एक ऐसी टी शर्ट डिजाइन की गई है जो भाषा की सभी रुकावटों को छूमंतर कर देगी। बिना बोले ही सब कुछ कहने वाली एक ऐसी टीशर्ट तैयार की गई है जो आपकी भाषा को ट्रांसलेट करने का काम करेगी। जी हां, सुनने में थोड़ा अटपटा जरुर है, लेकिन ये टीशर्ट आपके बिना कुछ कहे ही सामने वाले को सब कुछ समझा देगी। यही नहीं, ये आपका स्टाइल स्टेटमेंट बनाने में भी मदद करेगी। कैसे? चलिए आपको बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, इंटेक्स एक्वा जी2 महज 1990 रुपए में लांच, जानें इसकी विशेषताएं

    दरअसल, इस आइडिया का इजाद तीन स्विस फ्रेंड्स George, Steven और Florian ने किया है, जिन्हें ट्रैवलिंग के दौरान दूसरों को अपनी बात समझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इन तीनों को किसी को भी कुछ समझाने के लिए पेन और पेपर का सहारा लेना पड़ता था, जिससे निजात पाने के लिए उन्होंने एक ऐसी टीशर्ट बनाई जिसपर करीब 40 बेहद अहम आइकन्स बने हैं। इस अनोखी टी शर्ट पर कार, आग, टूल्स, घड़ी, कैमरा, वाईफाई जैसे कई सिंबल्स हैं, जो किसी नई जगह पर आपको अपनी बात दूसरों को समझाने में मदद करेंगे। तो है न ये एक अनोखी शर्ट।

    अगर आपको भी घूमने फिरने का शौक है या आप किसी फेस्टिवल या फंक्शन में जाना चाहते हैं, जहां कि भाषा आपको नहीं आती, तो आप भी इस शर्ट का सहारा ले सकते हैं।