Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्दी कीजिए! महज 49 रुपये में ये कंपनी दे रही है फ्रिज या एसी

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2016 03:51 PM (IST)

    अरे ये बिल्कुल सच है। महज 49 रुपये में एसी और फ्रिज लेने का ये सुनहरा मौका हाथ से जाने मत दीजिए। तो चलिए आपको बता दें कि आप इस ऑफर को कैसे पा सकते हैं

    वोडाफोन अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। जी हां, एक ऐसा ऑफर जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। वोडाफोन अपने यूजर्स को महज 49 रुपये में एसी/फ्रिज दे रहा है। क्या हुआ? हैरान रह गए आप। अरे ये बिल्कुल सच है। महज 49 रुपये में एसी/फ्रिज लेने का ये सुनहरा मौका हाथ से जाने मत दीजिए। तो चलिए आपको बता दें कि आप इस ऑफर को कैसे पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, खबर पढ़ के हो जाएंगे लोट-पोट, आपके व्हाट्सएप ग्रुप में भी होंगे ये 10 कैरेक्टर्स!

    दरअसल, वोडाफोन ने mydelights के जरिए ये ऑफर निकाला है। इस ऑफर को पाने के लिए आपको:

    1. सबसे पहले आपको m.mydelights.in/.pr/346 पर जाना होगा।

    2. इसके बाद यहां आपको CLICK YES का ऑप्शन आएगा। आपको इसपर क्लिक करना है।

    3. क्लिक करते ही एक विंडो ओपन होगी जिसमें लिखा होगा कि Thank you for showing interest in our product.

    4. अब आपके नंबर पर कुछ समय के अंदर एक एसएमएस आएगा जिसमें कूपन कोड दिया होगा।

    5. उसके बाद आपको अपने वोडाफोन नंबर से *778*1# (टोल फ्री) पर डायल करना है। इसके बाद आपको कुछ सवाल पूछे जाएंगे, आपको उन सवालों के ठीक से जवाब देने हैं।

    6. अगर आप सवालों के ठीक जवाब दे देते हैं तो आप इस कूपन कोड के जरिए जीत सकते हैं एसी/फ्रिज वो भी महज 49 रुपये में।

    तो अपने हाथ से ये मौका जाने मत दीजिए। जल्दी किजिए और इस ऑफर का लाभ उठाइए।