Move to Jagran APP

अब धड़ल्ले से करें इंटरनेट का इस्तेमाल, 93 रुपये में लें 10 जीबी डाटा का मजा

कंपनी ने महज 93 रुपये में 10जीबी 2जी डाटा देने का एलान किया है, जिसकी वैधता 28 दिनों की है। तो है न ये एक आकर्षक ऑफर

By MMI TeamEdited By: Published: Mon, 30 May 2016 02:08 PM (IST)Updated: Mon, 30 May 2016 02:12 PM (IST)

रिलायंस ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर लांच किया है। रिलायंस 2जी लूट के अंतर्गत कंपनी ने महज 93 रुपये में 10जीबी 2जी डाटा देने का एलान किया है, जिसकी वैधता 28 दिनों की है। तो है न ये एक आकर्षक ऑफर। रिलायंस कस्टमर्स इस ऑफर को USSD best offer menu at Rs. 93 for 28 days के तहत ले सकते हैं। इसके अलावा एक और प्लान लांच किया गया है जिसके तहत 359 रुपये में 10 जीबी 3जी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान को कैसे एक्टिवेट करना है आपको बता देते हैं।

loksabha election banner

पढ़े, टेम्पररी टैटू बनवाएं और फ्री इंटरनेट पाएं

कैसे करें प्लान को एक्टिवेट?

1- सबसे पहले *129# डायल करें।

2- फिर जो ऑप्शन्स आपके सामने आएंगे उसमें “Super 10GB Data Offer” को सेलेक्ट करें।

3- इसके बाद आपके पास दो ऑप्शन आएंगे Select 1 for “10GB 3g Data for 359” or select 2 for “10GB 2g data for 93”

4- इसमें से आप जिस भी ऑफर को लेना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।

पढ़े, जल्द मिलेगा फ्री इंटरनेट! ट्राई ने शुरू की कोशिश

ये तो आप सभी जानते हैं कि टेलीकॉम ऑपरेटर्स 100 रुपये से कम में 2जी डाटा देते ही नहीं है और ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि अगर डाटा जल्दी खत्म हो जाए तो दोबारा फिर से उतने का ही रिचार्च करना सबके लिए संभव नहीं हो पाता है। इसी के चलते ये एक वैल्यू फॉर मनी स्कीम है। इससे कस्टमर्स ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट का मजा ले पाएंगे। तो जल्दी कीजिए और इस ऑफर का लाभ उठाइए।

नोट: वैसे तो ये ऑफर हर सर्किल में उपलब्ध है, फिर भी आपसे निवेदन है कि रिचार्ज करवाने से पहले इस ऑफर को अपने बेस्ट ऑफर सेक्शन में अवश्य चेक कर लें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.