Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली सेल पर स्नैपडील लाया आपके लिए कई आकर्षक डील्स, खोलें डिस्काउंट्स का डब्बा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2016 03:13 PM (IST)

    स्नैपडील अनबॉक्स दिवाली सेल जारी है। इस दौरान यूजर्स आईफोन और स्पीकर्स जैसे कई गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है

    स्नैपडील अनबॉक्स दिवाली सेल जारी है। इस दौरान यूजर्स को आईफोन और स्पीकर्स जैसे कई गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल के तहत यूजर्स को time-based और daily deals दी जा रही हैं। इसके साथ ही अगर यूजर्स सिटी बैंक के कार्ड (क्रेडिट और डेबिट) से पेमेंट करते हैं तो 20 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। तो चलिए आपको स्नैपडील अनबॉक्स दिवाली सेल में चल रहे ऑफर्स के बारे में बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Apple iPhone 5s 16GB space grey

    इस फोन की वास्तविक कीमत 25000 रुपये है जो डिस्काउंट के बाद 18499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर ये फोन सिटी बैंक के कार्ड्स (क्रेडिट और डेबिट) से खरीदा जाए तो 20 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ ये फोन 16499 रुपये में मिल सकता है।

    2. JBL SB350 soundbar

    अगर आप बड़ी स्क्रीन का टीवी खरीद रहे हैं तो आपको इन स्पीकर्स की काफी जरुरत होगी। इसकी कीमत 49900 रुपये है जो महज 21990 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर इसे सिटी बैंक के कार्ड्स (क्रेडिट और डेबिट) से खरीदा जाए तो यूजर को 1500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

    3. Apple iPhone 6s 16GB

    इस फोन को 37999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही अगर इस फोन को सिटी बैंक के कार्ड्स (क्रेडिट और डेबिट) से खरीदा जाए तो इसपर 2000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। जिसके बाद ये फोन महज 35999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    4. Dell Inspiron 3558 laptop

    31331 रुपये की कीमत वाले इस लैपटॉप को 25799 रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि इस पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है।

    5. LeEco Le Max 2 32GB

    इस फोन को 22999 रुपये में लांच किया गया था। दिवाली सेल के दौरान इस फोन को 17999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़े,

    31999 रुपये का मोटो टर्बो फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है महज 13999 रुपये में

    अमेजन ग्रेट इंडियन सेल का तीसरा दिन, सैमसंग मोटो समेत कई स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

    7999 रुपये वाला स्मार्टफोन 500 में खरीदने का मौका, हाईटेक फीचर्स से है लैस