Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाबाजार का छप्परफाड़ ऑफर, महज 1 रुपये में खरीदें अपना मनपसंद प्रोडेक्ट और जीतें आईफोन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2016 06:04 PM (IST)

    महीने का आखिर चल रहा है, पैसे की कमी सबके पास होती है। सैलरी आने में भी समय है लेकिन शॉपिंग करने का मन कर रहा है। अब क्या करें! वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी ‘जी ललचाए रहा न जाए’

    महीने का आखिर चल रहा है, पैसे की कमी सबके पास होती है। सैलरी आने में भी समय है लेकिन शॉपिंग करने का मन कर रहा है। अब क्या करें! वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी ‘जी ललचाए रहा न जाए’। अरे चिंता मत कीजिए, क्योंकि हम आपके लिए लाएं है एक ऐसा ऑफर जिसमें आप जी भर के शॉपिंग कर सकते हैं और वो भी महज 1 रुपये(प्रति) में। क्या हुआ यकीन नहीं हो रहा। तो चलिए आपको बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, 2300 रुपये का पावर बैंक 929 रुपये में, स्मार्टफोन स्पीकर टीवी पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट

    क्या है ऑफर?

    दरअसल, ऑनलाइन पोर्टल Paytm आपके लिए लाया है एक ऐसा मौका जिसमें आप अपनी पसंद की कोई भी चीज खरीद सकते हैं वो भी बहुत ही किफायत दामों पर। Paytm पर एक शॉपिंग ऑफर चल रहा है जिसका नाम है Mahabazaar यहां 30000 प्रोडक्टस पर ऑफर निकाला गया है। जिसकी कीमत 1 रुपये से शुरु की गई है। जी हां, 1 रुपया। यही नहीं, जिन प्रोडेक्टस की कीमत 1 रुपया नहीं उन सभी पर भारी मात्रा में डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप 3 प्रोडेक्ट्स को खरीदते हैं तो आप जीत सकते हैं 5 iphones और 500 मूवी टिकट्स। आपको बता दें कि ये ऑफर महज आज और कल तक ही है (29-30 जून)

    तो देर किस बात की है जल्दी कीजिए और लाभ उठाइए इस ऑफर का।