जल्दी करें! आज महज 1 रुपये में मिल रहा है वनप्लस का ये शानदार प्रॉडक्ट
अगर आप भी बहुत समय से किसी अच्छे डिस्काउंट और ऑफर का इंतजार कर रहे थे तो अब अच्छा मौका है। वनप्लस लूप वीआर आज अमेजन इंडिया पर मात्र 1 रुपये में फ्लैश सेल के माध्यम से मिल रहा है।
अगर आप भी बहुत समय से किसी अच्छे डिस्काउंट और ऑफर का इंतजार कर रहे थे तो अब अच्छा मौका है। वनप्लस लूप वीआर आज अमेजन इंडिया पर मात्र 1 रुपये में फ्लैश सेल के माध्यम से मिल रहा है। ध्यान दें केवल आज ही वनप्लस वर्चुअल रियलिटी हेडसेट अमेजन इंडिया एप के द्वारा खरीदा जा सकता है।
आज सेल के लिए 30,000 यूनिट उपलब्ध होंगे और जिन यूजर्स ने इन 30,000 यूनिट के लिए रजिस्टर किया होगा केवल वही इस समय लूप वीआर खरीद सकेंगे।
पढ़े: एयरटेल शानदार ऑफर के साथ लाया है बहुत सारी खुशखबरी, जानिये क्या खास मिलने वाला है आपको
वनप्लस अपने वीआर लूप को इतनी कम कीमत पर इसलिए बेच रहा है क्योंकि वह चाहता है कि लोग उसकी आने वाले हैंडसेट वनप्लस3 के बारे में जानें जोकि लांच होने वाली है। दरअसल वनप्लस 3 लांच इवेंट को केवल इस लूप वीआर हेडसेट के द्वारा देखा जा सकता है और इतना ही नहीं यूजर्स इस अगले फ्लैगशिप को खरीदने के लिए वनप्लस वीआर के द्वारा रजिस्टर भी कर सकते है।
जो लोग आज वनप्लस लूप वीआर के लिए रजिस्टर कर रहे हैं, लेकिन खरीद नहीं सकें तो निराश न हो क्योंकि आपके पास अभी भी मौका है। आप आगामी हफ्ते में 7 जून को वनप्लस लूप वीआर सेकेंड फ्लैश सेल में खरीद सकते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।