माइक्रोसॉफ्ट ने खरीदा ‘.पोर्न’ डोमेन नेम
टेलर स्विफ्ट, माइक्रोसॉफ्ट और हावर्ड यूनिवर्सिटी ने .पोर्न और .एडल्ट वेब सफिक्सेज खरीदने की शुरुआत कर दी है। उल्लेखनीय है कि ये डोमेन नेम जल्द ही उपलब्ध होने वाले हैं।
नई दिल्ली। गायिका टेलर स्विफ्ट, माइक्रोसॉफ्ट और हावर्ड यूनिवर्सिटी ने .पोर्न और .एडल्ट वेब सफिक्सेज खरीदने की शुरुआत कर दी है। उल्लेखनीय है कि ये डोमेन नेम जल्द ही उपलब्ध होने वाले हैं।
असाइन्ड नामों और नंबरों या आइसीएएनएन के लिए इंटरनेट कार्पोरेशन, .कॉम या .ओआरजी के अलावा इंटरनेट एड्रेस सफिक्सेज बना रहा है जिसे लोग और बिजनेस में उपयोग किया जा सके।
ब्रांड्स, ग्रुप्स और सेलिब्रिटिज ने क्या ब्रांड नेम् खरीदा इसे जांचने के लिए यहां जाएं- एचटीटीपी://आइसीएमरेजिस्ट्री.कॉम/डोमेनचेक।
साइट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने न केवल माइक्रोसॉफ्ट.पोर्न खरीदा है बल्कि ऑफिस.पोर्न और ऑफिस.एडल्ट भी लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।