Move to Jagran APP

एप्पल ने आईफोन 8, 8 प्लस और आईफोन 10 किया लॉन्च, जानें कीमत और खासियतों के बारे में

इस इवेंट से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Tue, 12 Sep 2017 06:56 PM (IST)Updated: Wed, 13 Sep 2017 12:36 AM (IST)
एप्पल ने आईफोन 8, 8 प्लस और आईफोन 10 किया लॉन्च, जानें कीमत और खासियतों के बारे में
एप्पल ने आईफोन 8, 8 प्लस और आईफोन 10 किया लॉन्च, जानें कीमत और खासियतों के बारे में

नई दिल्ली| कैलिफोर्निया के कूपर्टिनो स्थित एप्पल के नए कैंपस में नए आईफोन का लॉन्च इवेंट शुरू हो चुका है| स्टीव जॉब थिएटर में कंपनी के प्रमुख टीम कुक दुनिया के सामने कंपनी के नए प्रोडक्ट पेश करेंगे| आपको बता दें, यह एप्पल की 10 वीं सालगिरह है, जो इस इवेंट को और भी खास बना देता है| इस पोस्ट में हम आपको इवेंट की लाइव उपदटेस दे रहे हैं| तो आइए जानें आईफोन और एप्पल के लॉन्च इवेंट की हर छोटी-बड़ी डिटेल:

loksabha election banner

10:30PM: टीम कुक ने स्टीव जॉब्स के लिए कहे दो शब्द  

10:35PM: टीम कुक स्टीव जॉब्स थिएटर की खासियतों के बारे में बता रहे हैं  

10:40PM: Angela Ahrendts रिटेल अपडेट्स दे रही हैं 

10: 45PM: वह एप्पल स्टोर्स के बारे में बता रही हैं

10:46PM: एप्पल रिटेल स्टोर्स के बारे में एक वीडियो दिखाई गई

एप्पल 28 अक्टूबर को 5th न्यू यॉर्क में एवेन्यू स्टोर खोलेगा 

10:47PM: टीम कुक सबसे पहले एप्पल वॉच के बारे में बताने जा रहे हैं

10:48PM: एप्पल वॉच इस साल नंबर 1 वॉच बन चुकी है| पिछले साल यह नंबर 2 पर थी|

- 97 प्रतिशत कस्टमर सटिस्फैक्शन की बात कही गई 

- 10:50PM: एप्पल वॉच कस्टमर्स अनुभव की वीडियो दिखाई जा रही है 

- 10:52PM: Jeff एप्पल वॉच के बारे में बताने जा रहे हैं 

- स्विमर्स के लिए हैं नए फीचर्स 

- एप्पल हार्टरेट सेंसर में जुड़े नए फीचर्स 

-  एप्पल वॉच अब तब भी हार्ट रेट बताएगा जब आप एक्टिव नहीं होंगे

- हार्ट रिदम पर भी करेगी काम

- एप्पल हार्ट स्टडी की हुई घोषणा, स्टैनफोर्ड मेडिसिन के साथ की गई घोषणा 

- अप्प स्टोर में यूएस में जल्द होगी उपलब्ध

- यूजर्स को नया म्यूजिक अनुभव  

- सितम्बर 19 को होगी उपलब्ध  

 10:58PM: एप्पल वॉच सीरीज 3 

आएगी सेलुलर बिल्ट के साथ 

एप्पल वॉच के साथ जा सकते हैं कहीं भी 

वॉच से होगी कॉल कनेक्ट

11:00PM: एप्पल वॉच सीरीज 3 के साथ 40 मिलियन गानें कर सकते हैं स्ट्रीम

सीरी से भी गानें ढूंढने को बोल पाएंगे 

इन फीचर्स को एप्पल वॉच को इनेबल करने के लिए नई टेक्नोलॉजी 

नया ड्यूल कोर प्रोसेसर

सीरी अब वॉच पर कर पाएगी बात 

W2 चिप दी गई है 

 11:03PM: 

- इलेक्ट्रॉनिक सिम का किया गया है उपयोग 

- सीरीज 2 के साइज में ही आएगी सीरीज 3 

 11:06PM: नए बैंड्स और कलर्स के साथ हुई पेश

11:07PM: 

-- 18 घण्टे की बैटरी बैटरी लाइफ 

- तीन वैरिएंट्स में है उपलब्ध

- शुरुआत में 9 देशों में होगी उपलब्ध

- सितम्बर 15 से आर्डर के लिए होगी उपलब्ध 

11:08PM: टीम कुक ने एप्पल वॉच का वीडियो दिखाया 

11:10PM: टीम कुक ने एप्पल टीवी के बारे में बताना किया शुरू 

11:12PM: एप्पल टीवी 4K हुआ लॉन्च

- टीम कुक ने eddy को किया इन्वाइट 

11:14PM: एप्पल टीवी की इमेज क्वालिटी के लिए दिखाई गई वीडियो 

11:16PM: खासियतें: 

a10 x चिप 

4k मूवीज HD की कीमत में ही मिलेंगी 

लाइव स्पोर्ट्स फीचर लाया गया 

- गेम की मिलेंगी नोटिफिकेशन्स

- टीवी ईपीएस में लाइव न्यूज का फीचर भी उपलब्ध 

- स्पोर्ट्स टैब में लाइव वीडियोज देख पाएंगे

11:19PM: जुनोवा चेम गेम्स के बारे में बताने आए

- बताया स्काय गेम के बारे में 

- 179 डॉलर में होगा उपलब्ध

- 15 सितम्बर से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध 

11:24PM: टीम कुक आए आईफोन के बारे में बताने

11:25PM: jeff आए आईफोन 8 हुए 8 प्लस के बारे में बताने 

11:26PM: सिल्वर, स्पेस ग्रे, गोल्ड फिनिश के साथ आएगा

11:27PM: 

4.8 iphone 8  में और 5.5 8 प्लस में 

ट्रू टोन टेक्नोलॉजी

नए स्पीकर्स हैं दोनों फोन में 

8 और 8 प्लस में नई चिप A11 आइकोनिक 

6 कोर cpu 

a10  से 70  फीसद तेज प्रोसेसर

एप्पल डिजाइन GPU- 3D एप्स  और गेम्स

इमेज सिग्नल प्रोसेसर - लौ लाइट में बेहतर पिक्चर के लिए 

कैमरा :  

8 प्लस में 12MP ड्यूल कैमरा

कैमरा में पोर्ट्रेट मोड के लिए नया फीचर 

11:35PM:  ऑगमेंटेड रियलिटी के लिए हर आईफोन को किया गया कस्टमाइज्ड 

11:38PM: आईफोन 8 पर ऑगमेंटेड रियलिटी का उदाहरण देने के लिए वीडियो दिखाई जा रही है 

11:40PM: ऑगमेंटेड रियलिटी का इस्तेमाल कर गेम खेल कर दिखाया जा रहा है 

11:43PM: वायरलेस फीचर के बारे में बताना किया शुरू 

- LTE , ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आईफोन 8 में होगी वायरलेस चार्जिंग 

-ची चार्जर से होगा चार्ज 

11:47PM: सितम्बर 19 को आएगा ios11 

11:48PM: आईफोन X  हुआ लॉन्च 

स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर में आएगा

वाटर रेसिस्टेंट 

सुपर रेटिना डिस्प्ले :

5.8 इंच

458 ppi 

OLED टेक्नोलॉजी 

HDR डिस्प्ले 

डिस्प्ले में 3D टच टेक्नोलॉजी 

यूजर्स को मिलेगा नया अनुभव 

स्क्रीन पर टैप कर के WAke होगा फोन

- नहीं है होम बटन 

- साइड बटन से कर पाएंगे सीरी से बात

11:56PM - कैसे होगा आईफोन अनलॉक- फेस आईडी 

- आईफोन को देखकर अनलॉक होगा फोन 

- अँधेरे में काम करेगा यह फंक्शन 

11:58PM: - A11 बायोनिक चिप न्यूरल इंजन पर करेगा यह फंक्शन काम 

- 600 बिलियन ऑपरेशन पर 1 सेकेंड में करता है काम 

- एप्पल पे और थर्ड पार्टी एप्स के साथ भी करेगा काम 

12:01AM: - एप्पल ने ANIMOJI किया पेश 

12:02AM: आईफोन 10 का फर्स्ट लुक दिखाया जा रहा है 

12:08PM: animojo का डेमो दिया जा रहा है 

12:09PM: ड्यूल 12MP कैमरा, वायरलेस चार्जिंग के साथ  रूपये में लॉन्च आईफोन 10 

आईफोन 10 में 12MP ड्यूल कैमरा दिया गया है 

- ड्यूल ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन 

- क्वैड एलईडी टू टोन फ्लैश

- पोर्ट्रेट लाइटनिंग फीचर

-   सेल्फी पोर्ट्रेट मोड में खींच सकेंगे फोटो

- फ्रंट कैमरा में भी पोर्ट्रेट लाइटनिंग मोड उपलब्ध 

- A11 बायोनिक चिप पर करेगा काम 

- वायरलेस चार्जिंग 

12:14PM: आईफोन वायरलेस चार्जिंग का डेमो दिया जा रहा है 

- एक से अधिक एप्पल डिवाइस कर पाएंगे चार्ज 

 12:15PM: एयरपॉवर चार्जर अगले साल तक आएगा 

12:16PM: आईफोन 10 के फीचर्स की वीडियो दिखाई जा रही है

12:20PM: 999 डॉलर की कीमत में आएगा आईफोन 10 

- 27 अक्टूबर से किया जा सकेगा बुक 

- नवंबर 3 से आईफोन 10 शिपिंग होगी शुरू

12:25PM: इवेंट आईफोन 8 वीडियो दिखा कर किया गया समाप्त  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.