Move to Jagran APP

बजट लैपटॉप लेना है तो यहां डालें एक नजर, दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स से है लैस

जमाना डिजिटल हो रहा है। कंप्यूटर्स की जगह लैपटॉप ने ले ली है। जाहिर है कि लैपटॉप को कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है

By MMI TeamEdited By: Published: Fri, 02 Dec 2016 03:47 PM (IST)Updated: Sun, 04 Dec 2016 03:00 PM (IST)
बजट लैपटॉप लेना है तो यहां डालें एक नजर, दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स से है लैस

नई दिल्ली। जमाना डिजिटल हो रहा है। कंप्यूटर्स की जगह लैपटॉप ने ले ली है। जाहिर है कि लैपटॉप को कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। हम आपके लिए ऐसे लैपटॉप्स का कलेक्शन लेकर आए हैं जिनकी कीमत 35000 रुपये तक है। कीमत के मुकाबले इन लैपटॉप्स के फीचर्स काफी शानदार हैं।

loksabha election banner

1- Dell Inspiron 11 3168 2-in1 (Z548302SIN8)
कीमत: 34,490 रुपये

डिस्पले: 11.6 इंच एचडी टच
प्रोसेसर: 2.56 गीगाहर्ट्ज इंटेल पेंटियम एन3710
रैम और स्टोरेज: 4जीबी रैम, 500जीबी हार्ड ड्राइव
अन्य फीचर्स: इंटेल एचडी ग्राफिक्स 405, HDMI, कार्ड रीडर
ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज 10

2- Lenovo Yoga 300 (80M100FKIN)
कीमत: 31,590 रुपये

डिस्पले: 11.6 इंच एचडी टच
प्रोसेसर: 2.56 गीगाहर्ट्ज इंटेल पेंटियम एन3710
रैम और स्टोरेज: 4जीबी रैम, 500जीबी हार्ड ड्राइव, 8जीबी एसएसडी
अन्य फीचर्स: इंटेल एचडी ग्राफिक्स 405, HDMI, कार्ड रीडर
ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज 10

3- Lenovo B40-80 (80F600A9IH)
कीमत: 34500 रुपये

डिस्पले: 14 इंच एचडी
प्रोसेसर: 2 गीगाहर्ट्ज इंटेल कोर आई3-5005यू
रैम और स्टोरेज: 4जीबी रैम, 1टीबी हार्ड ड्राइव
अन्य फीचर्स: इंटेल एचडी ग्राफिक्स 5500, HDMI, VGA, कार्ड रीडर
ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज 8.1

4- HP Notebook 14-am020tu
कीमत: 35000 रुपये

डिस्पले: 14 इंच एचडी
प्रोसेसर: 2 गीगाहर्ट्ज इंटेल कोर आई3-5005यू
रैम और स्टोरेज: 4जीबी रैम, 1टीबी हार्ड ड्राइव
अन्य फीचर्स: इंटेल एचडी ग्राफिक्स 5500, HDMI, VGA, कार्ड रीडर
ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज 10

5- Dell Inspiron 15 5559 (Z566501UIN9)
कीमत: 33300 रुपये

डिस्पले: 15.6 इंच एचडी
प्रोसेसर: 2.3 गीगाहर्ट्ज इंटेल कोर आई3-6100यू
रैम और स्टोरेज: 4जीबी रैम, 1टीबी हार्ड ड्राइव
अन्य फीचर्स: इंटेल एचडी ग्राफिक्स 520, HDMI, VGA, कार्ड रीडर
ऑपरेटिंग सिस्टम: उबंतू लीनक्स 14.04

6- Lenovo G50-80 (80E502Q6IH)
कीमत: 32200 रुपये

डिस्पले: 15.6 इंच एचडी
प्रोसेसर: 2 गीगाहर्ट्ज इंटेल कोर आई3-5005यू
रैम और स्टोरेज: 4जीबी रैम, 1टीबी हार्ड ड्राइव
अन्य फीचर्स: इंटेल एचडी ग्राफिक्स 5500, HDMI, VGA, कार्ड रीडर
ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज 10



Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.