Move to Jagran APP

जियो फोन से टक्कर के लिए 800 रुपये के फोन में ये कंपनियां दे रहीं 900 रुपये कैशबैक

आईटेल और वोडाफोन ने सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए समझौता किया है। इस करार के तहत यूजर्स 900 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकेंगे

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Mon, 28 Aug 2017 02:40 PM (IST)Updated: Tue, 29 Aug 2017 07:35 AM (IST)
जियो फोन से टक्कर के लिए 800 रुपये के फोन में ये कंपनियां दे रहीं 900 रुपये कैशबैक

नई दिल्ली। रिलायंस जियो फोन की बुकिंग शुरू होते ही मुकेश अम्बानी के सामने मार्किट में प्रतिस्पर्धी आ खड़े हुए हैं। आईटेल मोबाइल, जो हाई-परफॉरमेंस और किफायती फोन के निर्माण के लिए जाना जाता है, ने वोडाफोन के साथ हाथ मिला लिया है। आईटेल फीचर फोन्स के साथ वोडाफोन मिलकर आकर्षक बंडल ऑफर्स ला रहे हैं। इसके फीचर फोन्स की भारत में शरुआती कीमत 800 रुपये है। इसके साथ आने वाले नए ऑफर्स के तहत यूजर्स 900 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकेंगे, जो हैंडसेट की पूरी कीमत को कवर कर लेगा। यह ऑफर 25 अगस्त 2017 से वोडाफोन के नए और पुराने दोनों उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।

loksabha election banner

कैसे होगा ऑफर एक्टिवेट?

  • इस ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए उपभोक्तओं को आईटेल फीचर फोन खरीदना होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 800 रुपये है।
  • इसके बाद उपभोक्ताओं को एक महीने में वोडाफोन का 100 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज करना होगा। इससे यूजर्स को अगले 18 महीनों के लिए 50 रुपये का एक्स्ट्रा टॉकटाइम मिलेगा। हर महीने का कैशबैक जोड़ा जाए तो यूजर्स को कुल 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

आईटेल मोबाइल इंडिया के सीईओ सुधीर कुमार ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "हम इनोवेटिव टेक्नोलॉजी में विश्वास रखते हैं। हमारी यही कोशिश रहती है की उपभोक्ताओं को अधिकतम लाभ मिले। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमे यह घोषणा करते हुए खुशी है की आईटेल फीचर फोन खरीदने वाले यूजर्स को वोडाफोन की ओर से आकर्षक कैशबैक ऑफर्स मिलेंगे। हमें आशा है की इस कदम के साथ फीचर फोन सेगमेंट में हमारी स्थिति और भी मजबूत होगी।

क्या है ऑफर डिटेल्स और नियम?

  • यह ऑफर 25 अगस्त से 31 अक्टूबर 2017 तक मान्य है।
  • ऑफर पीरियड के अंदर ही हैंडसेट खरीदना जरुरी है।
  • इस ऑफर की वैलिडिटी दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, चेन्नई, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, यूपी वेस्ट, यूपी ईस्ट, हरियाणा, बिहार, ओड़िसा, कोलकाता, वेस्ट बंगाल का शेष हिस्सा, असम, नार्थ ईस्ट, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू व कश्मीर में मान्य है।
  • वोडाफोन इंडिया हर महीने 50 रुपये का एक्स्ट्रा टॉक टाइम देता है। एक्स्ट्रा टॉक टाइम की अवधि 18 महीनों की होगी। यह एक्स्ट्रा टॉकटाइम हर महीने 100 रुपये का रिचार्ज करने पर मिलेगा।

यह ऑफर निम्लिखित हैंडसेट्स पर उपलब्ध होगा:

it2130, it2131, it2180, it5600, it5602, it5020, it5040, it5060, it5231, it 5232, it5233, it 5320, it5331, it5611, it5613, it5622, it7100

उपभोक्ता को हर 30 दिन में 100 रुपये का रिचार्ज करना होगा। इसके बाद उपभोक्ता को हर महीने 50 रुपये का एक्स्ट्रा टॉकटाइम मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

जियो को एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सितंबर में इन ऑफर्स से देगी टक्कर

ये हैं साल 2017 के बेस्ट स्मार्टफोन्स, फीचर्स के मामले में हैं दमदार

सैमसंग, एलजी समेत इन कंपनियों ने 25000 रुपये तक घटाई स्मार्टफोन्स की कीमत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.