Move to Jagran APP

माइक्रोसॉफ्ट ने बताया, Lumia 650 में क्‍यों नहीं है Continuum सपोर्ट

हाल ही में लांच हुए Lumia 650 में Continuum फीचर के लिए सपोर्ट मौजूद नहीं होने से यूजर्स में निराशा है। अपनी चुप्‍पी तोड़ते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने इस फीचर के न होने का कारण बताया...

By Monika minalEdited By: Published: Wed, 17 Feb 2016 05:04 PM (IST)Updated: Wed, 17 Feb 2016 05:12 PM (IST)
माइक्रोसॉफ्ट ने बताया, Lumia 650 में क्‍यों नहीं है Continuum सपोर्ट

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि Lumia 650 में Continuum के लिए सपोर्ट मौजूद नहीं है।

loksabha election banner

छोटे बिजनेस के लिए स्मार्ट टूल के तौर पर हाल ही में लांच किया गया Lumia 650 में Continuum फीचर नहीं है। इसके जरिए विंडोज स्मार्टफोन को डेस्कटॉप में बदला जा सकता है।

MICROSOFT का यह बजट स्मार्टफोन चलेगा विंडोज 10 पर, जानें इसकी खासियत

इस फीचर के न होने से कइयों को निराशा हाथ लगी है। कुछ दिनों की चुप्पी के बाद आखिरकार कंपनी ने इसमें Continuum फीचर के न होने का कारण बताया है।

SlashGear के अनुसार, यह स्पष्ट है कि माइक्रोसॉफ्ट क्वालिटी स्मार्टफोन लाना चाहता था जो इसके ऑफिस सर्विसेज के साथ उचित तरीके से काम कर सके।

कंपनी ने कहा, ‘इस कीमत में हम कस्टमर्स को स्मार्ट बिजनेस टूल दे रहे हैं, जिसमें ऑफिस, वनड्राइव इंटीग्रेशन और कोर्टाना शामिल है, ताकि यूजर्स विंडोज 10 डिवाइसेज के साथ सिंक कर सकें। जो यूजर्स Continuum फीचर खोज रहे हैं उनके लिए Lumia 950 और Lumia 950 XL है।‘

समुद्र के अंदर डाटा सेंटर स्थापित करेगा गूगल

Contiuum के साथ हार्डवेयर की सबसे बड़ी मुश्किल थी। क्योंकि इस फीचर के साथ आने वाले स्मार्टफोन में प्रीमियम चिपसेट, लिक्विड कूलिंग सिस्टम का होना आवश्यक है।

माइक्रोसॉफ्ट के वेबपेज पर Continuum के लिए न्यूनतम जरूरतों में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 617 (MS8952), स्नैपड्रगन 808 (MSM8992), और स्नैपड्रगन 810 (MS8994) प्रोसेसर के साथ 2GB RAM और HD (720×1280 pixels) डिस्प्ले व 16GB का नॉन रिमूवेबल स्टोरेज होना आवश्यक है।

3,949 रुपये में आया 'Nokia Lumia 230' डुअल सिम फोन

कनेक्टीविटी के लिए ब्लूटूथ 4.0, Wi-Fi 802.11n डुअल बैंड व USB 2.0 के लिए सपोर्ट चाहिए। यानि Continuum पूरी तरह प्रीमियम हार्डवेयर पर निर्भर है जो कि बजट या मिड रेंज डिवाइस में नहीं हो सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.