Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफर! भारी डिस्काउंट के साथ केवल 6599 रुपये में मिल रहा है वीडियोकॉन 32 इंच एलईडी टीवी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2016 04:35 PM (IST)

    वीडियोकॉन ने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर निकाला है। कंपनी ने Luck by Chance offer निकाला है

    वीडियोकॉन ने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर निकाला है। कंपनी ने Luck by Chance offer निकाला है जिसके तहत ग्राहकों को भारी डिस्काउंट के साथ वीडियोकॉन 32 इंच एलईडी टीवी केवल 6599 रुपये में दिया जाएगा। ये ऑफर First come First serve के तहत शुरु किया गया है। आपको बता दें कि इस टीवी की वास्तविक कीमत 18000 रुपये से ज्यादा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे उठाएं ऑफर का मजा?

    पढ़े, मात्र 1 रुपये में मिल रहे स्मार्टफोन्स, शाओमी मना रहा अपनी दूसरी सालगिरह

    1- इसके लिए आपको dhamaal shop की वेबसाइट पर जाना होगा। फिर सर्च बार में आपको Videocon 32" HD LED TV(Luck by chance offer) टाइप करना होगा। एंटर करते ही जो पहला ऑफर आपको दिखाई देगा उसपर क्लिक कर दीजिए। या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर भी जा सकते हैं।

    http://www.dhamaalshop.com/product/videocon-32-hd-led-tv-luck-by-chance-offer

    ध्यान दें: अगर आप कैश ऑन डिलीवरी पर ये टीवी खरीदना चाहते हैं तो अपना पिनकोड डालकर ये सुनिश्चित करें कि क्या आपके एरिया में कैश ऑन डिलीवरी उपलब्ध है या नहीं।

    नोट: जैसा की हमने पहले ही बताया है कि ये ऑफर First come First serve है। ऐसे में अगर आपका ऑर्डर आने तक स्टॉक खत्म हो जाता है तो dhamaal shop आपको 6 ब्रैंडेड टी-शर्ट डिलीवर करेगा और अगर आप वो टी-शर्ट स्वीकार नहीं करते हैं तो आपके 6599 रुपये प्वाइंटस के तौर पर आपके ही dhamaal shop अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। जिसका आप इस्तेमाल शॉपिंग के दौरान कर सकते हैं।