Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग के इस फोन पर मिल रहा है 14000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2016 12:12 PM (IST)

    क्या आप अपना नया फोन लेने जा रहे हैं। अगर हां तो रुकिए क्योंकि हमारा ऑफर सुनने के बाद आप कहीं नहीं जा पाएंगे

    क्या आप अपना नया फोन लेने जा रहे हैं। अगर हां तो रुकिए क्योंकि हमारा ऑफर सुनने के बाद आप कहीं नहीं जा पाएंगे। जी हां, हमारा ऑफर है ही ऐसा। दरअसल, Samsung Galaxy S6 Flat के 32 जीबी वेरिएंट पर कंपनी 14000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है। क्या हुआ चौंक गए न, अरे आपने बिल्कुल सही सुना, पूरे 14000 रुपये का डिस्काउंट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ऑफर?

    कंपनी इस फोन पर पूरे 30 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। जिसके चलते ये फोन 31969 रुपये में आपका हो सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 45999 रुपये है।

    कैसे उठाएं ऑफर का मजा?

    पढ़े, दो स्क्रीन के साथ आज लांच होगा एलजी का ब्रैंड न्यू एक्स स्क्रीन स्मार्टफोन

    1- इसके लिए आपको syberplace.com पर जाना होगा। फिर Samsung Galaxy S6 Flat 32GB (White) टाइप करना होगा। जो पहला ऑफर आपके स्क्रीन पर हो उसपर क्लिक कीजिए। या फिर आप https://www.syberplace.com/samsung-galaxy-s6-flat-white.html इस लिंक पर भी जा सकते हैं।

    2- इसके बाद Buy Now पर क्लिक कर दीजिए।

    Samsung Galaxy S6 Flat के फीचर्स:

    5.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्पले के साथ ये फोन 1.5+2.1 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसके साथ ही इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी और फोटोग्राफी के लिए 16 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के इसमें 4जी, 3जी, वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन/एएस, ब्लूटूथ, एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    -शिल्पा श्रीवास्तवा